Betul Scholarship Scam: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में थाना बैतूल गंज पुलिस ने जेएच कॉलेज बैतूल में हुए करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। वहीं शेष फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना गंज बैतूल में 17 दिसंबर 2024 को फरियादी श्रीमती विजेता चौबे पति विजय चौबे, उम्र 63 वर्ष, निवासी सिविल लाइन गंज बैतूल, प्राध्यापक (इतिहास) एवं तत्कालीन प्राचार्य, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हाक्सर शासकीय महाविद्यालय, बैतूल ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ऑडिट में हुआ था मामले का खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार 9 अगस्त 2024 से 11 सितंबर 2024 तक महालेखाकार, मध्यप्रदेश, ग्वालियर द्वारा महाविद्यालय का वर्ष 2019 से 2024 तक का ऑडिट किया गया। ऑडिट में गांव की बेटी योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दी गई छात्रवृत्ति राशि 1.46 करोड़ की संदिग्ध भुगतान करने की जांच भी सम्मिलित थी।

आयुक्त के निर्देश पर बना जांच दल
महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, भोपाल से प्राप्त निर्देश पर कलेक्टर बैतूल के आदेश से जांच दल गठित किया गया। जांच दल की रिपोर्ट में पाया गया कि कॉलेज के कर्मचारी दीपेश डेहरिया (कंप्यूटर ऑपरेटर), प्रकाश बजारे (सहायक ग्रेड-2) और रिंकू पाटिल (सहायक ग्रेड-3) द्वारा कूटरचित दस्तावेज एवं फर्जी बिल तैयार कर गांव की बेटी योजना के अंतर्गत शासकीय राशि को संदिग्ध बैंक खातों में जमा कर भ्रष्टाचार किया गया।
इन धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
इस पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों पर धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120-बी भादंवि एवं धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं जेएच कॉलेज की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी राकेश कुमार तिवारी (प्राचार्य) एवं विजेता चौबे (प्राचार्य) को भी अभियोजन में सम्मिलित किया गया।

इन योजनाओं में हुआ था घोटाला
जांच में यह भी पाया गया कि आरोपियों द्वारा गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास सहायता तथा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक योजना के तहत लगभग 2 करोड़ 43 लाख की राशि का गबन किया गया है।
- यह भी पढ़ें : iPhone 16 Plus discount: दिवाली पर iPhone 16 Plus पर भारी छूट, मिल रहा मात्र 67990 रुपये में
आरोपी रिंकू को किया गया गिरफ्तार
विवेचना के दौरान सायबर सेल एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी रिंकू पिता ताराचंद पाटिल, उम्र 40 वर्ष, निवासी बैतूल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
- यह भी पढ़ें : Seoni police hawala scam: एमपी में पुलिस ने लूटे 3 करोड़ रुपये, एसडीओपी पूजा पाण्डेय और टीआई सहित 9 सस्पेंड
गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी बैतूल सुनील लाटा, निरीक्षक नीरज पाल, प्रधान आरक्षक रामदास, प्रधान आरक्षक चंद्रकिशोर, आरक्षक लालसिंह, आरक्षक आकाश सेठिया, सायबर सेल आरक्षक दीपेंद्र, आरक्षक बलराम सिंह राजपूत एवं आरक्षक राजेंद्र धाडसे की विशेष भूमिका रही।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
