Ladli Bahna Yojana October Installment: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अक्टूबर महीने की किस्त की डेट कन्फर्म हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि दिवाली से पहले योजना की राशि लाड़ली बहनों के खाते में पहुंच जाएगी। इस घोषणा के तारतम्य में अब तारीख का ऐलान भी हो गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 29वीं किस्त 1541 करोड़ की राशि का अंतरण करेंगे।
इस महीने कितनी राशि आएगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि भाईदूज के बाद लाड़ली बहनों को 1500 रुपये मासिक सहायता राशि मिलेगी। अभी तक 1250 रुपये दिए जा रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस महीने 15 तारीख से पहले 1250 रुपये दिए जाएंगे और शेष 250 रुपये अलग से, या सीधे 1500 रुपये की पूरी राशि का भुगतान होगा।

धीरे-धीरे राशि 3000 रुपये तक बढ़ेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाईदूज के बाद से हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे और भविष्य में इसे धीरे-धीरे 3000 रुपये तक बढ़ाया जाएगा। इस योजना का मासिक खर्च फिलहाल 1.26 करोड़ लाभार्थियों को 1250 रुपये देने पर 1541 करोड़ रुपये से अधिक है।
इस महीने कितने रुपये खाते में आएंगे
राशि बढ़ा कर 1500 रुपये किए जाने पर यह आंकड़ा 1800 करोड़ रुपये के पार चले जाएगा। हालांकि सरकार की ओर से जारी सूचना में राशि का जो आंकड़ा दिया है, उससे ऐसा लग रहा है कि कल भी लाड़ली बहनों को 1250-1250 रुपये की राशि ही ट्रांसफर की जाएगी।

योजना की शुरुआत 1000 रुपये से
शुरुआत में इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1000 रुपये मिलते थे। 27 अगस्त 2023 को पिछली सरकार ने घोषणा की थी कि अक्टूबर 2023 से यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने यह योजना बनाई थी कि मासिक राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर क्रमश: 1500 रुपये, 1750 रुपये, 2000 रुपये, 2250 रुपये, 2500 रुपये, 2750 रुपये और अंत में 3000 रुपये प्रति माह तक पहुंचाई जाएगी।
- यह भी पढ़ें : New Expressway MP: महज 10 घंटे में तय होगा दिल्ली या मुंबई का सफर, एमपी में बन रहा नया एक्सप्रेसवे
विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मेला ग्रांउड पर आयोजित इस कार्यक्रम से श्योपुर जिले के 98.87 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे तथा 460.40 करोड़ के निर्माण तथा विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है।

30 करोड़ की राशि का चैक भी मिलेगा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के तहत एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चैक सौपेंगे।
- यह भी पढ़ें : iPhone 16 Plus discount: दिवाली पर iPhone 16 Plus पर भारी छूट, मिल रहा मात्र 67990 रुपये में
हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण
इसके अलावा मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुरस्कार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क उपचार योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
