Betul Ki Shiv Barat : भगवान शिव की निकली अनोखी बारात, भूत-प्रेत के साथ देवता भी हुए शामिल

Betul Ki Shiv Barat : बैतूल। महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर में भगवान शिव की ऐतिहासिक बारात निकली। इस बारात में दूल्हा बने शिव हाथी पर सवार दिखे तो दूसरी तरफ उनकी बारात में शामिल भूत, पिशाच, असुर, दानव का अद्भुत रूप शिवभक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा।

थाना महाकाल चौक के शिवालय से निकली इस बारात में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और इस खूबसूरत और अद्भुत नजारे के साक्षी बने। भगवान शिव की इस बारात में डमरू की डम-डम आवाज और झांझ की झंकार के बीच लगभग शाम 6 बजे ये बारात निकली। उसके बाद टिकारी, लल्ली चौक से होते हुए ये बारात वापस थाना महाकाल चौक स्थित शिवालय में पहुंची।

उल्लेखनीय है कि श्री शंभू भोले उत्सव समिति थाना महाकाल चौक के तत्वावधान में विगत 5 सालों से ऐतिहासिक शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अनुसार शिव बारात की परंपरा सदियों पुरानी है, उसी परम्परा के तहत ये बारात निकाली गई। जिसमें विभिन्न झांकियों को शामिल किया गया।

इस बारात में करीब 32 झांकियां शामिल हुईं। इसके अलावा बैंड और डीजे भी उपलब्ध रहा। शहर में बारात भ्रमण करने के बाद फिर भगवान शिव और माता पार्वती का विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ।

Betul Ki Shiv Barat : भगवान शिव की निकली अनोखी बारात, भूत-प्रेत के साथ देवता भी हुए शामिल
Betul Ki Shiv Barat : भगवान शिव की निकली अनोखी बारात, भूत-प्रेत के साथ देवता भी हुए शामिल

आयोजन में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका (Betul Ki Shiv Barat)

समिति के संरक्षक अक्षय तातेड ने बताया कि शिव बारात में शामिल सभी बारातियों के भोजन की व्यवस्था शिवम सेवा समिति कमानी गेट के रक्कू शर्मा द्वारा की गई। अगले वर्ष शिव बारात और अधिक आकर्षक निकाली जाएगी।

झांकियों के लिए ट्रैक्टर ट्राली की समुचित व्यवस्था सुधांशु सन्नू शर्मा द्वारा की गई। शिव बारात समिति के संदीप कौशिक ने बताया की झांकियों के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत प्राचार्य एनआर चढ़ोकार, श्रीमती शैली तिवारी, अनिल दुबे, प्रतिमा वर्मा अवधेश बरडे, मधुबाला देशमुख शामिल रहे। सभी झांकियों के विजेताओं की घोषणा एवं नगद राशि पुरस्कार बहुत ही शीघ्र दिए जाएंगे।

बारात समिति के निक्की राजपूत ने बताया कि महाकाल का 7 दिन का श्रृंगार एवं फूलमाला की व्यवस्था बिट्टू ठाकुर एवं शुभम पवार द्वारा की गई और श्रृंगार सुनील प्रजापति द्वारा किया गया।

इन्होंने संभाली स्वागत की व्यवस्था (Betul Ki Shiv Barat)

शिव बारात समिति के प्रदीप तिलनते ने बताया कि बारात मार्ग पर ब्राह्मण समाज से संदीप शर्मा, कालका मंदिर से विन्देश तिवारी, रसिया मानस मंडल भगत जी चौक, आशाबाई समिति, मोनू पंडाग्रे, शिव मन्दिर मेघनाथ मोहल्ला, अखाड़ा चौक हनुमान मंदिर समिति, टिकारी मरही माता मंदिर समिति, कोठी बाजार में शुभम वर्मा, मरही माता कोठी बाजार सेवा समिति द्वारा स्वल्पाहार एवं जलपान की व्यवस्था की गई।

इनका रहा विशेष योगदान (Betul Ki Shiv Barat)

शिव बारात को भव्य बनाने मे संकेत राजपूत, मयंक राजपूत हिमांशु दुबे, पंकज राठौर, जय्यू यादव, गज्जू दत्त, सचिन सोनी, अमन सोनकपुरिया, यश गीद, रोहित झरबड़े, ओमकार, आकाश पवार, अंशुल यादव, मोनू यादव, पवन यादव, लक्की यादव, सनी राजपूत, मयूर सोनारे, ऋषभ उघड़े, मनीष मालवी, कृष्णा अन्ना, अभिषेक यादव, अंकित केकतपुरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment