टेक/ऑटो अपडेट

Paytm FASTag: पेटीएम FASTag का अब क्‍या होगा? अभी छुटकारा पाने में है भलाई, जानें कैसे करें Deactivate

Paytm FASTag: What will happen to Paytm FASTag now? It's better to get rid of it now, know how to deactivate

Paytm FASTag : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर बैन लगा दिया था। इस वजह से PPBL नए ग्राहक नहीं बना रहे थे। केंद्रीय बैंक ने यह भी कह दिया कि15 मार्च, 2024 से PPBL मौजूदा ग्राहक खातों, प्रीपेड कार्ड, पेटीएम वॉलेट और फास्टैग में क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप नहीं कर पाएगा। अगर आपके Paytm FASTag में पैसे नहीं है, तो आपको इसे 15 मार्च तक बंद कर देना चाहिए। आइए जानते है Paytm App से Paytm FASTag बंद करने का तरीका….

RBI के फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले वे लोग हैं, जिन्होंने पेटीएम के फास्टैग (FASTag) ले रखे हैं। केंद्रीय बैंक के आदेश में स्पष्ट है कि 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जारी किए FASTags में कोई फंडिंग या टॉप-अप नहीं किया जा सकता। मतलब कि किसी और बैंक या वॉलेट का इस्तेमाल करके भी आप इन्हें रिचार्ज नहीं कर सकते।

क्या पेटीएम फास्टैग बंद कर देना (Paytm FASTag)

Paytm FASTag को बंद करने में बिल्कुल भी देरी ना करें। खासकर, अगर कोई रकम नहीं बची है क्योंकि अब आप उसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। फास्टैग में ना तो सिम की तरह पोर्ट कराने की सुविधा है और ना ही क्रेडिट बैलेंस ट्रांसफर करने की।

ऐसे में आपके पास एक मौका पेटीएम फास्टैग को बंद करना ही है। अगर उसमें कोई रकम बची है, तो आपको बैंक से रिफंड के लिए अनुरोध करना होगा। असुविधा से बचने के लिए आपको 15 मार्च से पहले किसी अन्य ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से नया फास्टैग ले लेना चाहिए।

पेटीएम फास्टैग तुरंत बंद करना जरूरी क्यों? (Paytm FASTag)

पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग बंद करने में कम से कम 5-7 दिन लगते हैं। आप जैसे अकाउंट बंद करने की रिक्वेस्ट डालेंगे, तो आपको यह मैसेज मिलेगा, आपका फास्टैग 5-7 वर्किंग डेज में बंद हो जाएगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट समेत आपकी बकाया रकम आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट में वापस कर दी जाएगी। ऐसे में आप जितना जल्दी बंद करने की रिक्वेस्ट डालेंगे, उतना ही सही रहेगा। साथ ही, आप पेटीएम फास्टैग को बंद करने के बाद ही नया फास्टैग ले सकते हैं।

नया फास्टैग कैसे खरीदें (Paytm FASTag)

  • आप NHAI वेबसाइट पर लिस्टेड 32 बैंक का फास्टैग खरीद सकते हैं।
  • गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से My FASTag डाउनलोड करें।
  • फिर ऐप को ओपन करें। इसके बाद Buy Fastag ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद Amazon या Flipkart का फास्टैग खरीदने का लिंक दिखेगा।
  • आप एक्टिवेट फास्टैग ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अमेजन या फ्लिपकार्ट सेलेक्ट करें और क्यूआर कोड स्कैन करें।
  • इसके बाद अपने व्हीकल का डिटेल्स भरें।
  • इस तरह से आपका नया फास्टैग एक्टिवेट हो जाएगा।

इन 32 बैंकों से ले सकते हैं फास्टैग

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइमनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जे एंड के बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक।

ऐसे बंद करें Paytm FASTag

  • पेटीएम अकाउंट में लॉगिन कर ‘FASTag’ सर्च करें।
  • ‘मैनेज FASTag’ विकल्प चुनें।
  • फिर होम पेज पर जाएं, नीचे स्क्रॉल करें और ‘हेल्प एंड सपोर्ट’ चुनें।
  • ‘नीड हेल्प विद नॉन-ऑर्डर रिलेटेड क्वेरीज’ सेलेक्ट करें।
  • ‘आई वांट टू क्लोज माय फास्टैग’ चुनें और कन्फर्म करें।
  • यहां FASTag अकाउंट करने का कारण सेलेक्ट करें।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button