बैतूल जिला अपडेट

Betul Khandwa Highway Accident : लेड़दा घाट में फिर पलटे दो ट्रक, गेहूं से भरी बोरियां चुरा ले गए लोग, एक ड्राइवर हुआ घायल

Betul Khandwa Highway Accident : लेड़दा घाट में फिर पलटे दो ट्रक, गेहूं से भरी बोरियां चुरा ले गए लोग, एक ड्राइवर हुआ घायल

▪️ श्याम यादव, नांदा

Betul Khandwa Highway Accident : बैतूल-आशापुर-खंडवा स्टेट हाईवे क्रमांक 26 के लेड़दा घाट पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर दो ट्रक पलट गए। इनमें एक ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया है। एक ट्रक में गेहूं की बोरियां भरी थी। रात में मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग गेहूं की 20 बोरियां चुरा ले गए।

लेड़दा घाट पर खतरनाक कटिंग के कारण आए दिन हादसे होते हैं। यही वजह है कि इस घाट का सुधार किए जाने की लंबे समय से मांग की जा रही है। इसके लिए कई बार आंदोलन भी किए जा चुके हैं। अब सुना है कि शासन ने इस घाट के सुधार के लिए राशि मंजूर कर दी है। हालांकि अभी यहां काम शुरू नहीं हो सका है। यही वजह है कि हादसे होना भी जारी है।

बीती रात यहां पर दो और ट्रक पलट गए हैं। इनमें से एक ट्रक चावल चूरी भर कर गोंदिया से खरगोन जा रहा था। इस ट्रक का क्रमांक आरजे-22/जीबी-0447 है। यह लेड़दा घाट की खतरनाक कटिंग में अनियंत्रित होकर पलट गया और इसके चारों पहिए ऊपर हो गए। इस ट्रक के राजस्थान निवासी ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित हैं।

Betul Khandwa Highway Accident : लेड़दा घाट में फिर पलटे दो ट्रक, गेहूं से भरी बोरियां चुरा ले गए लोग, एक ड्राइवर हुआ घायल

यहां पलटा दूसरा ट्रक क्रमांक एमएच-18/एए-9531 ज्योति ट्रांसपोर्ट बैतूल का है। यह ट्रक गेहूं लेकर बैतूल से खंडवा जा रहा था। मौके पर मौजूद भगवान दास ने बताया कि यह ट्रक भी लेड़दा घाट की गहरी मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रक अमित यादव चला रहा था। हादसे में उसे चोटें आई हैं। उसका बैतूल में इलाज चल रहा है।

भगवान दास के अनुसार ट्रक के पलटने से उसमें भरी गेहूं की बोरियां भी बिखर गई थी। रात में मौके का फायदा उठाते हुए यहां से 20 कट्टी गेहूं किसी ने कर लिया है। हालांकि जल्दबाजी में एक आरोपी की घड़ी वहीं छूट गई जो कि हमको मिली है। गेहूं की बोरियां चोरी कर लेने की शिकायत की जाएगी।

फिर उठी सुधार शुरू करने की मांग

लेड़दा घाट में एक बार फिर दो ट्रकों के पलटने से इस क्षेत्र के लोगों ने इसका जल्द सुधार कार्य शुरू करने की मांग कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से की है। लोगों का कहना है कि यह सुधार कार्य जितनी जल्द हो जाएगा, उतनी जल्दी ही यहां पर होने वाले हादसों पर अंकुश लग सकेगा।

Related Articles

Back to top button