Honda Activa 7G Launch: मार्केट में धूम मचाने आ रहा होंडा एक्टिवा का हाइब्रिड अवतार, कम कीमत में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स
उत्तम मालवीय3 weeks ago
2 minutes read
Honda Activa 7G Launch: इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Honda Activa का इलेक्ट्रिक अवतार (Honda Activa 7G Launch) लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया इनवाइट टीजर शेयर किया है, जिसमें नए टू-व्हीलर को लॉन्च करने के संकेत दिए गए हैं। जी हां, होंडा ने 23 जनवरी को लॉन्च होने वाले नए प्रोडक्ट को लेकर मीडिया इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टिवा 7जी स्कूटर की खास बात यह है कि यह नई इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा।
आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिससे हिंट मिला है कि कंपनी स्कूटर में नई तकनीक पेश करेगी जो AI का हिस्सा हो सकता है। मीडिया को मिले इनवाइट के अनुसार इस स्कूटर को 23 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा।
H-Smart से पहले Honda अपने BS6 बाइक और स्कूटर के लिए ट्रांजिशन एन्हांस्ड स्मार्ट पावर तकनीकी का उपयोग करती है और BS6 से पहले BS4 वाले बाइक और स्कूटर के लिए होंडा इको टेक्नोलॉजी का उपयोग करती थी। इसी श्रंखला से यह कयास लगाए जा रहे कि होंडा की Activa 7G मे H-Smart तकनीकी देखने को मिलेगी।
Honda का हाइब्रिड तकनीकी की ओर आने का मुख्य कारण बाइक और स्कूटर की माइलेज बढ़ाकर रनिंग कॉस्ट कम करना है। इस तकनीकी मे पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैट्री भी मिलेगी, जो कि गाड़ी के माइलेज को कुछ हदतक बढ़ाएगी। साथ ही अगर सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर और बैट्री की मदद से गाड़ी 10 से 15 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर सकेगी।