देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Nagar palika chunav : जिले के 3 शहरों में चल रही वोटिंग, शाहपुर में 4 घंटे में 50 फीसद से ज्यादा मतदान, बैतूल के किदवई वार्ड में विवाद की स्थिति

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले के 3 नगरीय निकायों में बुधवार सुबह मतदान चल रहा है। सभी दूर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। वहीं मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। पहली बार नगर परिषद बनाने वोट डाल रहे शाहपुर के मतदाता सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। यही कारण है कि वहां शुरूआती 4 घंटों में ही 50 फीसद से अधिक मतदान हो गया है। इधर बैतूल शहर के किदवई वार्ड में स्थित बूथ पर कुछ विवाद की स्थिति बनी है। यहां विधायक निलय डागा ने मोर्चा संभाला है। वहीं एसपी-एडीशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।

नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में नगर पालिका बैतूल, आमला और नगर परिषद शाहपुर में मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। सभी दूर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तगड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

बैतूल के किदवई वार्ड में बनी विवाद की स्थिति. सूचना पर पहुंचे विधायक निलय डागा.

शाहपुर के मतदाता पहली बार नगर सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। यही कारण है कि वहां मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। वहां पर सुबह 7 से 11 बजे तक 4 घंटे में ही 50.76 प्रतिशत मतदान हो गया है। इससे ऐसा लग रहा है कि वहां शाम 5 बजे से पहले ही मतदान पूरा हो जाएगा। इसके अलावा आमला में इस दौरान 31.88 और बैतूल में 28.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बैतूल में विवाद की बनी स्थिति

वैसे तो शहर में सभी जगह शांतिपूर्ण रूप से मतदान चल रहा है, लेकिन किदवई वार्ड स्थित बूथ पर कुछ विवाद की स्थिति बनने की खबर है। कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस भेदभाव कर रही है। इसे लेकर उनका पुलिसकर्मियों से विवाद भी हुआ। इधर कांग्रेस नेताओं से बदसलूकी की खबर मिलने पर विधायक निलय डागा मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। सूचना मिलने पर एसपी सिमाला प्रसाद और एडीशनल एसपी नीरज सोनी भी मौके पर पहुंचे हैं।

कहां कितने प्रत्याशी और मतदाता

▪️ नगर पालिका परिषद बैतूल अंतर्गत 33 वार्डों में 123 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 102 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 408 पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी-1, 2, 3 तैनात किए गए हैं। बैतूल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 42920 पुरूष मतदाता, 42241 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 12 हैं।

▪️ नगर पालिका परिषद आमला अंतर्गत 18 वार्डों में 71 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 36 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 144 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1, 2, 3 तैनात किए गए हैं। आमला नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 11562 पुरूष मतदाता एवं 11416 महिला मतदाता हैं।

▪️ नगर परिषद शाहपुर अंतर्गत 15 वार्डों में 71 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 60 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1, 2, 3 तैनात किए गए हैं। शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 3505 पुरूष मतदाता एवं 3498 महिला मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें…Inhone liya nam wapas : बैतूल नगर पालिका में 62 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब 123 चुनाव मैदान में, देखें किस-किस ने लिए नाम वापस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button