Traffic Plan Bhopal: कल 31 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। वे यहां जम्बूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिये लगभग 5000 बसों से प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिलाओं के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
यही कारण है कि यातायात पुलिस भोपाल ने शहर की यातायात व्यवस्था में खासे बदलाव किए हैं। इस बदलाव के तहत कुछ मार्गों पर जहां वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है तो कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने आम जनता से आह्वान किया है कि वे घर से निकलने और भोपाल में प्रवेश से पहले मार्ग, पार्किंग व यातायात व्यवस्था की जानकारी ले लें, ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
जम्बूरी मैदान कार्यक्रम स्थल : मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था (Traffic Plan Bhopal)
- इन्दौर, खण्डवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बस वाहन खजूरी सडक़, बकानियो डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकला, पटेल नगर बायपास, आंनदनगर से जम्बूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।
- राजगढ़ (ब्यावरा), गुना, अशोक नगर की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग में पार्क करेंगे।
- सागर, रायसेन, विदिशा की ओर से आने वाले समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग में पार्क करेंगे।
- नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील से मिसरोद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बडख़ेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर के पीछे बस पार्किंग में पार्क करेंगे।
- जबलपुर, नरसिंहपुर की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील, खजूरी कलां जोड़ से बाये मुडक़र एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किंग में पार्क करेंगे।
- भोपाल से आने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड तथा मेल दशहरा मैदान में बस पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे।
- सिहोर के बिलकिसगंज क्षेत्र से आने वाली समस्त बसें- रातीबड़, नीलबड़, भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, अटल पथ, अपेक्स बैंक, लिंक रोड-1, बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, महात्मा गांधी चौराहा, पिपलानी रोड, एसओएस बालग्राम रोड से जम्बूरी मैदान में प्रवेश कर पार्क होगी।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन सामान्य जीप, कार एवं दो पहिया वाहन (Traffic Plan Bhopal)
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे।
कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी पास धारी वाहन (Traffic Plan Bhopal)
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
मीडिया के लिए यह व्यवस्था (Traffic Plan Bhopal)
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे।

- Read Also: PM Nrendra Modi MP Visit: कल भोपाल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश को देंगे यह सौगातें
वर्षा होने पर कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसों का मार्ग व पार्किंग स्थल (Traffic Plan Bhopal)
- इन्दौर, खण्डवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सडक़, बकानियो डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकला का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सडक़ के किनारे वाहन पार्किंग करेंगे।
- राजगढ़ (ब्यावरा), गुना, अशोक नगर की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर, लाम्बाखेडा, चौपडा कला का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सडक़ के किनारे वाहन पार्किंग करेगें।
- कार्यक्रम में जबलपुर नर्मदापुरम की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन मण्डीदीप होते हुए 11 मील से मिसरोद थाना, बागसेवनिया, आरआरएल, अण्डरब्रिज होते हुए एम्स के सामने से बरखेड़ा पठानी से सेण्ट जेवियर स्कूल तक 80 फीट रोड पर दोनों तरफ वाहन पार्किंग करेंगे।
- सागर रायसेन, विदिशा की ओर से आने वाले समस्त प्रकोर के बस वाहन रायसेन विलखिरिया होते हुए पटेल नगर बायपास आकर पुलिस थाना बिलखिरिया की तरफ सडक़ के किनारे वाहन पार्किंग करेंगे।
- कार्यक्रम में भोपाल से आने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी पाउण्ड बर पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।
- नोट: उपरोक्त मार्गों से जाने वाले जीप/कार वाहन भी उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

दिनांक 31.05.2025 को प्रात: 06 बजे से यातायात दबाव मार्ग (Traffic Plan Bhopal)
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।
पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रॉल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्याधिक दबाव रहेगा।
यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग (Traffic Plan Bhopal)
- अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डर ब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे। (Traffic Plan Bhopal)
यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन (Traffic Plan Bhopal)
- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसे हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। (Traffic Plan Bhopal)
भारी वाहनों के लिए डायवर्सन (Traffic Plan Bhopal)
भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से नजदीकी बॉर्डर विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
आम जनता से किया यह अनुरोध (Traffic Plan Bhopal)
आम जनता से अनुरोध किया गया है कि उक्तानुसार डायवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, पर सम्पर्क करें।
कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं से यह अनुरोध भी किया गया है कि मोबाईल, पानी बॉटल/पाउच, बैग, पोस्टर एवं अन्य प्रकार की अवांछनीय वस्तु अपने साथ लेकर नहीं आयें। (Traffic Plan Bhopal)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com