लाड़ली बहनों के साथ आज इन लाखों हितग्राहियों को भी मिलेगी खुशियों की सौगात

लाड़ली बहनों के साथ आज इन लाखों हितग्राहियों को भी मिलेगी खुशियों की सौगात

सिलेंडर रीफिल के लिये 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रूपये, 55 लाख पेंशनरों को 333 करोड़ रूपये और दिव्यांगजनों को राशि के साथ यंत्र भी मिलेंगे

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों का पूरा अक्टूबर का महीना उम्मीदों के सहारे निकल गया। धनतेरस के बाद दीपावली और फिर भाई दूज भी निकल गई, पर उन्हें उम्मीदों के अनुरूप योजना की अग्रिम किस्त नहीं मिल सका। अच्छी बात यह है कि आखिरकार देवउठनी ग्यारस के पहले उन्हें आज 9 नवंबर को खुशियों की सौगात मिल रही है।

वैसे आज का दिन केवल लाड़ली बहनों के लिए ही खुशियों भरा नहीं है। मुख्यमंत्री मोहन भैया आज लाड़ली बहनों को तो योजना की नवंबर माह की किस्त देंगे ही, लेकिन उनके साथ अन्य लाखों हितग्राहियों के खातों में भी खुशियों की सौगात पहुंचने वाली है। इसलिए उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं है।

इंदौर से की जाएगी राशि अंतरित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 नवम्बर को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, गैस रीफिल एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 2 करोड़ 10 लाख हितग्राहियों के खातें में 1961 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे।

इसमें 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ रूपये, 26 लाख बहनों के खातों में सिलेंडर रीफिल की राशि 55 करोड़ रूपये और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की जायेगी।

तलवारबाजी का बनेगा विश्व रिकॉर्ड

नेहरु स्टेडियम में 5 हजार से अधिक बालिकाओं के द्वारा तलवार चलाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर के ढक्कन वाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर के 450 से अधिक दिव्यांगजनों को लेपटॉप, मोट्रेट ट्राईसिकल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री आईटीसी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

इन्हें राशि के साथ यंत्र भी मिलेंगे

उनके द्वारा इंदौर जिले के 155 दिव्यांगजनों को मोटोराइज्ड ट्रॉयसाइकल, नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 81 छात्र/छात्राओं को लेपटॉप, 6 दम्पतियों को मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता, 130 दिव्यांग वृद्धजनों को डिजीटल श्रवण यंत्र, 99 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, सी.पी. चेयर, बैशाखी और कैलीपर्स प्रदान की जायेगी।

दिव्यांगजनों को देंगे नियुक्ति पत्र

साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर तैयार किये गये दिव्यांगजनों को सशक्त पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र की कम्पनियों में चयनित 5 दिव्यांगजनों को नियुक्ति-पत्र भी सौंपेंगे। इस कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिला एवं संभागीय अधिकारी वर्चुअल शामिल होंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment