बैतूल जिला अपडेट

Betul Crime News: पत्नी ने ही की थी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, अवैध संबंधों की भेंट चढ़ा युवक, पुलिस ने किया राजफाश

Betul Crime News: पत्नी ने ही की थी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, अवैध संबंधों की भेंट चढ़ा युवक, पुलिस ने किया राजफाश

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल में युवक की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। रामनगर निवासी युवक को पत्नी के अवैध संबंध के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी। युवक को उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने मामले का राजफाश कर लिया है। साथ ही आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा किया। इस मौके पर एएसपी नीरज सोनी भी मौजूद थे। एसपी सुश्री प्रसाद ने बताया कि विगत 27 दिसंबर 2022 की दरम्यानी रात को सूचना मिली थी कि ढीमर मोहल्ला रामनगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति की गला काटकर हत्या की है। (Betul Crime News)

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां फरियादी संजु बोरवार पिता शंकर बोरवार उम्र 34 वर्ष निवासी ढीमर महल्ला रामनगर द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके बड़े भाई दिलीप बोरवार पिता शंकर बोरवार उम्र 38 वर्ष निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर बैतूल की मोहल्ले में ही स्थित मैदान (प्लाट) में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर हत्या कर दी गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 543/22 धारा 302 का काम कर विवेचना में लिया गया। (Betul Crime News)

विवेचना के दौरान तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर एवं मुखबिरी की सूचना पर आरोपी मोतीराम उर्फ मोती पिता राजु खडिया उम्र 27 साल निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल से हिकमत अमली से पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी रानु उर्फ दुर्गा (32) के साथ अवैध संबंध होना बताया।

मृतक द्वारा दोनों पर शक किया जाता था वहीं इसी बात पर घटना दिनाँक को रानू उर्फ दुर्गा के साथ मारपीट करने के कारण मृतक की पत्नी रानू उर्फ दुर्गा के साथ मिलकर धारदार चाकू से गला काटकर हत्या करना स्वीकर किया। पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एबी मर्सकोले, निरीक्षक दीपक पाराशर, निरीक्षक अनुराग प्रकाश, निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उप निरीक्षक संदीप परतेती, छत्रपाल धुर्वे, रवि शाक्य, सहायक उप निरीक्षक मेघराज लोहिया, प्रधान आरक्षक मयूर, संदीप इमना, हितूलाल, आरक्षक नितीन, कमलेश, भारती राजपूत, अमृता, सैनिक अमित, महेन्द्र, नितीन, शुभम, बंडु दरवई तथा सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र धाडसे, बलराम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button