स्वास्थ्य अपडेट

Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा

Skin Care, Beauty Tips, Overview, Skin Disorders, Types of Skin, Skin Care Routine, Home Remedies, Articles,

Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा
Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा

Skin Care, Beauty Tips: आज के समय में त्‍वचा की देखभाल करना सभी के लिए बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि स्‍कीन हमारे शरीर की ऊपरी और सबसे नाजुक परतों में से एक है। बता दें कि जिस तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट्स की जरूरत होती है, उसी तरह त्वचा को भी फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट्स की आवश्यक्त होती है। इसीलिए एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर कॉफी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। कॉफी एजिंग साइंस को कम करती है, इससे त्वचा पर निखार आता है, यह स्किन को हेल्दी बनाएं रखती है और डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाती है सो अलग। कॉफी एक अच्छे एक्सफोलिएटर का काम भी करती है और त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटा देती है।

यहां जानिए किन-किन तरीकों से कॉफी के फेस पैक्स (Coffee Face Packs) बनाकर लगाए जा सकते हैं। इन फेस पैक्स का असर तुरंत दिखने लगता है इसीलिए कहीं शादी-पार्टी में जाना हो तो बस 15 मिनट पहले भी इन पैक्स को लगाया जा सकता है।

स्किन के लिए फेस पैक (Skin Care)

Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा
Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा

कॉफी और नारियल तेल (Skin Care)

नारियल के तेल और कॉफी को साथ मिलाकर बने इस फेस पैक से चेहरे को पर्याप्त नमी मिलती है और रूखापन दूर होता है। रूखी-सूखी स्किन पर खिंचावट महसूस होने लगती है जिसे दूर करने में इस फेस पैक का असर नजर आता है। फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच नारियल का तेल (Coconut Oil) मिला लें। फेस पैक को 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाएं और चेहरा धो लें। चेहरे पर निखार नजर आने लगेगा।

Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा
Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा

कॉफी और बेसन (Skin Care)

डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए बेसन (Besan) और कॉफी को मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच बेसन और 3 चम्मच शहद के साथ 2 चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें। स्किन ग्लो करने लगेगी।

Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा
Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा

कॉफी और दही (Skin Care)

एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद (Honey) मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें। यह फेस पैक स्किन पर कसावट लाने के लिए अच्छा है और इससे स्किन से टैनिंग कम होने लगती है।

Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा
Skin Care : ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा

कॉफी और हल्दी (Skin Care)

हल्दी और कॉफी दोनों ही एंटी-ऑक्सीडेंट्स के अच्छे स्त्रोत हैं। वहीं, हल्दी में एंटी-इंफ्लेमटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन से दाग-धब्बे हटाने और झुर्रियों को कम करने में असर दिखाते हैं। फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी में आधा चम्मच हल्दी और डेढ़ चम्मच कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें। स्किन निखर जाएगी।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles

Back to top button