अंकित सूर्यवंशी, आमला (Amla News Today)। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिना डिग्री-डिप्लोमा वाले झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम मरीजों का इलाज कर रहे हैं। हाल ही में दो मासूमों की मौत के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते ये फर्जी डॉक्टर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
गांव-गांव में क्लीनिक खोलकर ये बिना योग्यतानुसार दवाएं दे रहे हैं। ग्रामीण मजबूरी में इन्हीं के पास इलाज कराने पहुंच रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। विकास खंड में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी का खामियाजा ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से लोग मजबूर
स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण लोग झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज कराने को मजबूर हैं। ये झोलाछाप बिना किसी डिग्री या लाइसेंस के खुलेआम क्लीनिक संचालित कर रहे हैं और मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।
बिना जांच-पड़ताल के हो रहा इलाज
यहां ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों का बिना किसी जांच और प्रमाणित चिकित्सकीय ज्ञान के इलाज किया जा रहा है। इन क्लीनिकों में न तो आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही किसी प्रकार की स्वीकृति, फिर भी स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते ये निर्भय होकर संचालित हो रहे हैं।
- यह भी पढ़ें : Beekeeping Business: गांव की महिला ने शुरू किया मधुमक्खी पालन, अब हर साल कमा रही हैं 25 लाख रुपये
कम पैसों में इलाज से लोग होते आकर्षित
स्थानीय लोगों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर कम पैसों में इलाज का झांसा देकर मरीजों को आकर्षित करते हैं। लेकिन उनके गलत इलाज के कारण कई बार गंभीर घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे ऐसे अवैध क्लीनिकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
धड़ल्ले से लगा रहे बोतल और इंजेक्शन
ग्रामीण क्षेत्रों में बिना डिग्री के डाक्टरों द्वारा धड़ल्ले से ग्रामीणों को ग्लूकोज बोतल और इंजेक्शन लगाए जा रहे है। आलम यह है कि प्रशासन का खौफ नहीं होने के चलते ग्रामीण मरीजों को ज्यादा बीमार होने का कहकर दो दिनों तक अपने क्लिनिक में भर्ती रख लेते हैं। क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा घर को क्लिनिक बनाकर बेधड़क ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है।
विभाग की उदासीनता से हौसले बुलंद
आमला विकासखंड में बिना डिग्री-डिप्लोमा के क्लिनिक चलाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विभागीय कार्रवाई के अभाव में ये झोलाछाप खुलेआम मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सस्ती फीस के लालच में लोग इनके झांसे में आ रहे हैं, जिससे मरीजों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है।
क्या कहते हैं सीएमएचओ
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ. मनोज हुरमाड़े का कहना है कि जल्द ही झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
