Betul Murder Case: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू बातों पर मां के द्वारा डांट-फटकार किया जाना बेटे को रास नहीं आया। बात यहां तक बढ़ी कि खफा होकर उसने धारदार हथियार से अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी आबिद अंसारी ने घटना की जानकारी प्रेस नोट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने थाना बोरदेही के ग्राम मदनी में हुई महिला की हत्या के प्रकरण का खुलासा कर लिया है। प्रकरण में महिला के पुत्र ने ही अपनी मां की बेरहमी से हत्या की थी।
यह था हत्या का यह पूरा मामला
जनसंपर्क अधिकारी श्री अंसारी ने बताया कि 9 अक्टूबर 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि इमला पति संतोष झरबड़े (मृतिका) उम्र 56 वर्ष, निवासी ग्राम मदनी को गंभीर चोट आने से इलाज हेतु बोरदेही अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल अवस्था में उन्हें आगे इलाज हेतु आमला अस्पताल रिफर किया गया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मर्ग जांच के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज
इस पर पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर जांच में लिया। मर्ग जांच के दौरान मृतका इमला पति संतोष झरबड़ेे की पीएम रिपोर्ट एवं शव पंचनामा कार्यवाही से यह स्पष्ट हुआ कि उनकी मृत्यु किसी धारदार हथियार से गले एवं चेहरे पर चोट पहुंचने से हुई है। इस पर थाना बोरदेही में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

एसपी ने दिए विशेष टीम बनाने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी मुलताई एवं थाना प्रभारी बोरदेही को विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट बैतूल के प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलन किया गया।

बेटे ने पूछताछ करने पर कबूला जुर्म
विवेचना के दौरान संदेही नितेश पिता संतोष झरबड़े, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम मदनी से पूछताछ की गई। उसने अपनी मां की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मां इमला उसे छोटी-छोटी घरेलू बातों पर डांटती थी। घटना वाले दिन भी उसने उसे डांटा, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पर्दाफाश में इस टीम की रही भूमिका
इस हत्या के प्रकरण के पर्दाफाश में थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम बट्टी, निरीक्षक आबिद अंसारी, सहायक उप निरीक्षक विवेक मेहरा, प्रधान आरक्षक सुनील पन्द्राम, दीपक पवार, सुभाष माकोड़े, आरक्षक रोहन उइके, सचिन दीवानजी, मनोज पाल, रोहित भारती, रामकिशन नागोतिया, किशोर साहू, महिला आरक्षक आरती पवार की भूमिका रही।
- यह भी पढ़ें : Pension Hike 2025: बुजुर्गों को सरकार का दिवाली गिफ्ट, पेंशन में हो गई भारी बढ़ोतरी, अब 3500 रुपये मिलेगी
पुलिस अधीक्षक ने की टीम की प्रशंसा
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा संयुक्त पुलिस टीम के इस त्वरित, सुनियोजित एवं प्रभावी कार्य की सराहना की गई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले में इस प्रकार के गंभीर एवं संवेदनशील मामलों में सतर्क दृष्टि रखी जाएं तथा आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इसी प्रकार की सक्रियता एवं पेशेवर तत्परता बनाए रखी जाएं।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
