कृषि अपडेट

Profitable Farming: गेहूं और सरसों की कटाई के बाद बोएं ये फसल, बंपर पैदावार के साथ होगा लाखों का मुनाफा….

Profitable Farming: Sow these crops after harvesting wheat and mustard, there will be profit worth lakhs with bumper yield....

Profitable Farming: देश के कई हिस्‍सों में रबी फसल गेहूं और सरसों की कटाई शुरू हो गई है। कटाई के बाद अधिकतर किसान खेतो को खाली छोड़ देते है। अगर किसान के पास सिंचाई की सुविधा है तो वो गेहूं और सरसों की कटाई के बाद तिल की खेती कर सकते हैं। इस सीजन में खेतों में तिल की बुवाई करने से किसान अच्‍छा मुनाफा कमा सकता है। इसके लिए कुछ विशेष बातों ध्‍यान रखना होगा आइए जानते है तिल की बुबाई के लिए किन-किन चीजों की आवश्‍यकता पड़ती है।

इस प्रकार से करें मिट्टी का चयन (Profitable Farming)

  • वैज्ञानिकों ने बताया कि खेतों में तिल के बीज की बुवाई करने से पहले बलुई दोमट मिट्टी का चयन करना चाहिए।
  • इसके बाद रोटावेटर से खेत की एक बार जुताई करनी चाहिए।
  • फिर दो से तीन बार कल्टीवेटर से खेत की जुताई होनी चाहिए।
  • तिल के बीज को बोते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
  • बीज की बुवाई एक पंक्ति में हो, इससे फसल अच्छे से पनप सकेगी, उपज अच्छी होगी।
  • तिल के पौधों के बीच की दूरी 12 से 15 सेमी। होनी चाहिए।
  • अगर किसान इस तरीके से तिल की खेती करेंगे, तो निश्चित ही उन्हें अच्छी इनकम होगी।

बुवाई के बाद 20 दिन में करें सिंचाई (Profitable Farming)

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि किसानों को तिल की बुवाई करने के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि खेत की सिंचाई सही समय पर हो। तिल की बुवाई के बाद 20 से 25 दिन में फसल की सिंचाई कर देनी चाहिए, जिससे फसल सूख न पाए और उसके बाद दूसरी सिंचाई 7 से 10 दिन के अंदर कर देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्मियों के सीजन में मार्केट में तिल का भाव भी अच्छा रहता है, जिससे किसानों को एक एकड़ फसल से ही लाखों रुपए की कमाई हो सकती है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button