New Two Lane Road: 27.75 करोड़ रुपये में बनेगी यह टू लेन रोड, जाम लगने से मिलेगी निजात

New Two Lane Road: बैतूल। विधानसभा क्षेत्र बैतूल के ग्रामीण और शहरी इलाकों में सुगम आवागमन के लिए क्षेत्रीय विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा विशेष प्रयास कर शासन स्तर से सड़कों सहित पुल-पुलियाओं की स्वीकृति करवाई जा रही है। जिला मुख्यालय बैतूल में सुगम आवगमन के लिए थाना चौक से लल्ली चौक, नेहरू पार्क तक लगभग तीन करोड़ रुपए से दो किमी व्हाइट टापिंग सीसी रोड की सौगात देने के बाद बैतूल विधायक द्वारा एक और सड़क स्वीकृत कराई गई है।

यह सड़क बैतूल गंज सेन्ट्रल स्कूल से रेल्वे स्टेशन, अंडरब्रिज, नागपुर नाका, करबला ब्रिज तक 27.75 करोड़ रुपए लागत की 2850 मीटर लंबी सीसी रोड है। उक्त रोड निर्माण के बाद बैतूल शहर की आठनेर, बड़ोरा और करबला ब्रिज-तितली चौराहा से फोरलेन के लिए सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। साथ ही बैतूल शहर में आवागमन सुलभ होने से बार-बार लगने वाले ट्रेफिक जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी।

शहरी सुधार कार्यक्रम योजना के तहत मंजूर (New Two Lane Road)

बैतूल नगर में सुलभ आवागमन के लिए बैतूल विधायक के विशेष प्रयासों से शहरी सुधार कार्यक्रम योजना अंतर्गत लगभग पौने 29 करोड़ की लागत से 2850 मीटर टू लेन सीसी रोड स्वीकृत हुई है। सेन्ट्रल स्कूल गंज बैतूल से रेल्वे स्टेशन, अंडर ब्रिज, नागपुर नाका, करबला ब्रिज तक टू लेन सीसी रोड निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा तकनीकि स्वीकृति जारी की जा चुकी है। वित्तीय सैद्धांतिक स्वीकृति की कार्यवाही प्रचलन में है। (New Two Lane Road)

डिवाइडर-इलेक्ट्रिफिकेशन युक्त टू लेन सड़क (New Two Lane Road)

उल्लेखनीय है कि 2850 मीटर लम्बी उक्त सड़क 24 मीटर चौड़ी रहेगी। साथ ही डिवाइडर युक्त टू लेन सड़क में सेन्ट्रल पोल लगाकर विद्युतीकरण किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर पक्की नाली, फुटपाथ एवं यूटिलिटी डक्ट का निर्माण भी होगा। (New Two Lane Road)

बार-बार लगने वाल जाम से मिलेगी मुक्ति (New Two Lane Road)

जिला मुख्यालय के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्रों कोठी बाजार और गंज में उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण होने से आवागमन सुलभ होगा और बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। बैतूल शहर की व्यस्तम सड़कों में से एक स्टेशन मार्ग गंज में अक्सर जाम लगने और आवागमन अवरूद्ध होने से लंबे समय से उक्त मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने सुलभ आवागमन के लिए उक्त सड़क स्वीकृत करवाई है। (New Two Lane Road)

गंज क्षेत्र में यातायात हो जाएगा सुगम (New Two Lane Road)

सेन्ट्रल स्कूल गंज से रेल्वे स्टेशन, अंडर ब्रिज, नागपुर नाका, करबला ब्रिज तक 24 मीटर चौड़ी टू लेन सीसी रोड का निर्माण होने के बाद यातायात सुगम हो जाएगा। उक्त सड़क निर्माण के बाद बड़ोरा, आठनेर एवं 18 करोड़ की लागत से स्वीकृत करबला ब्रिज व तितली चौराहे से फोरलेन की बैतूल शहर की कनेक्टिविटी भी सुगम हो जाएगी। (New Two Lane Road)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment