Raja Murder Case: राज के लगातार संपर्क में थी सोनम रघुवंशी, राजा मर्डर मिस्ट्री की एक-एक कर खुल रहीं परतें

Raja Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले का मेघालय पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सोनम रघुवंशी और उसके दोस्त राज कुशवाह को मुख्य आरोपी बताया है। खास बात यह है कि राज खुद शिलॉन्ग नहीं गया था, ताकि उस पर शक नहीं हो। उसने हत्यारों की व्यवस्था की और वह इन सभी के साथ संपर्क में था।

पुलिस के मुताबिक राज ने ही पूरी हत्या की अंजाम दिया। दूसरी ओर सोनम की हत्या और हत्या की प्लानिंग में पूरी भागीदारी थी। वह भी मुख्य आरोपी है। तीनों हत्यारों विशाल, आकाश और आनंद ने सोनम के साथ मिलकर 23 मई को राजा की हत्या की और फिर उसी दिन शिलॉन्ग से वे भाग गए।

इन चार आरोपियों को किया गिरफ्तार (Raja Murder Case)

मेघालय पुलिस के एसपी विवेक सेह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश राजपूत (19) ललितपुर का है। वहीं विशाल चौहान (22) व राजसिंह कुशवाह (21) इंदौर के हैं। एक आरोपी आनंद कुर्मी (23) सागर के बसहारी का है। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोनम रघुवंशी गाजियाबाद पुलिस की हिरासत में है। उसे लाने मेघालय पुलिस निकल चुकी है।

गिरफ्तारियां होने पर किया सरेंडर (Raja Murder Case)

मेघालय पुलिस के मुताबिक राजा की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी अंडरग्राउंड हो गई थी। पुलिस ने रविवार रात को गिरफ्तारी ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद सोनम के पास कोई रास्ता नहीं बचा था और उसने यूपी में पुलिस के सामने सरेंडर किया। एसपी के मुताबिक हमारे पास पुख्ता सबूत है और हम आरोपियों को सजा दिलवाएंगे।

राज कुशवाह नहीं गया था शिलॉन्ग (Raja Murder Case)

पुलिस के मुताबिक राज शिलॉन्ग नहीं गया था। वह इंदौर में ही रहा ताकि उस पर किसी को शक न हो। उसने 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर्स- आकाश, विशाल और आनंद को हायर किया और शिलॉन्ग भेजा। सोनम ने इस पूरी प्लानिंग में उसका साथ दिया। सोनम ने जानबूझकर राजा को सुनसान जगह तक ले जाने का प्लान बनाया। वहां चारों ने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद सभी पहुंचे गोवाहाटी (Raja Murder Case)

राजा की हत्या के बाद सभी आरोपी शिलॉन्ग से निकलकर गोवाहाटी पहुंचे। यहां सभी एक रात रूके। इसके बाद सभी अलग-अलग रास्तों पर निकल गए ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। इधर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो टेक्रिकल सर्विलांस और सोनम की कॉल डिटेल्स से साफ हुआ कि वो लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी। यहीं से शक की सुई सोनम पर आकर टिक गई। (Raja Murder Case)

सोनम के पिता यह है दावा (Raja Murder Case)

इधर सोनम के पिता का कहना है कि मेघालय पुलिसा झूठ बोल रही है। उनके मुताबिक राज कुशवाह तो मेरे गोदाम में काम करता है और वह परसो तक मेरे साथ ही काम कर रहा था। ऐसे में वो इस हत्याकांड में कैसे शामिल हो सकता है। राज ऐसा लड़का नहीं है। पुलिस खुद को बचाने के लिए उस बच्चे पर आरोप लगा रही है। मुझे इस मामले की सीबीआई जांच चाहिए। (Raja Murder Case)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment