Sonam Raghuwanshi Update: आखिर मिल गई शिलॉन्ग से लापता हुई इंदौर की सोनम रघुवंशी, अब खुलेंगे सारे ‘राज’

By
Last updated:

Sonam Raghuwanshi Update: मध्यप्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गए कपल में से लापता पत्नी सोनम रघुवंशी आखिरकार मिल गई है। वह उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली है। वहीं राजा की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस सोनम रघुवंशी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। इसके बाद इस पूरे मामले के सारे ‘राज’ सामने आ जाएंगे।

इंदौर निवासी राजा और सोनम की शादी पिछले महीने 11 मई को हुई थी। दोनों हनीमून मनाने 21 मई को गोवाहाटी पहुंचे थे और 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई से दोनों के फोन बंद आ रहे थे और फिर दोनों की तलाश जारी हुई। 24 मई को एक पहाड़ी के पास किराये पर ली गई स्कूटी लावारिस हालत में मिली थी। वहीं 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली थी। दूसरी ओर सोनम गायब थी। इस मामले में हर दिन नई-नई बातें सामने आ रही थी।

अब आया इस मामले में नया ट्विस्ट (Sonam Raghuwanshi Update)

पूरे 16 दिनों के सस्पेंस के बाद राजा और सोनम की कहानी में नया ट्विस्ट आया है। शिलॉन्ग में हत्या का शिकार हुए राजा की पत्नी को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से पकड़ा गया है। जिस ढाबे पर सोनम मिली, उसके मालिक साहिल के अनुसार वह रात एक बजे ढाबे तक पैदल ही पहुंची थी।

वन स्टॉप सेंटर में रखकर पूछताछ (Sonam Raghuwanshi Update)

उसके बाद उसने मोबाइल मांगा और भाई से बात की। इसके बाद वह रोने लगी। आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और सोनम को साथ ले गई। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद पूरे मामले से राज खुल सकेंगे।

तीन आरोपी भी किए गए गिरफ्तार (Sonam Raghuwanshi Update)

मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग के मुताबिक मेघालय में इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में एसआईटी ने छापेमारी कर दो आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी को यूपी से उठाया गया। पकड़े गए आरोपियों ने एक और आरोपी का नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। (Sonam Raghuwanshi Update)

मेघालय सीएम ने भी किया ट्वीट (Sonam Raghuwanshi Update)

मेघालय के सीएम ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है- राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस की सफलता! पिछले 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस ने राजा हत्याकांड में एक बड़ी सफलता हासिल की है। मध्यप्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है। एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। मेघालय पुलिस को बधाई!

क्या हत्या करने ले गई थी शिलॉन्ग (Sonam Raghuwanshi Update)

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पत्नी सोनम ही अपने पति की हत्या करने के लिए उसे शिलॉन्ग लेकर गई थी। हालांकि पुलिस ने अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं किया है। वहीं परिजनों ने भी ऐसे आरोपों से साफ इंकार किया है। बहरहाल, पुलिस द्वारा पूछताछ और पूरे मामले का खुलासा किए जाने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी। (Sonam Raghuwanshi Update)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment