Sonam Raghuwanshi Update: मध्यप्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गए कपल में से लापता पत्नी सोनम रघुवंशी आखिरकार मिल गई है। वह उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली है। वहीं राजा की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस सोनम रघुवंशी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। इसके बाद इस पूरे मामले के सारे ‘राज’ सामने आ जाएंगे।
इंदौर निवासी राजा और सोनम की शादी पिछले महीने 11 मई को हुई थी। दोनों हनीमून मनाने 21 मई को गोवाहाटी पहुंचे थे और 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई से दोनों के फोन बंद आ रहे थे और फिर दोनों की तलाश जारी हुई। 24 मई को एक पहाड़ी के पास किराये पर ली गई स्कूटी लावारिस हालत में मिली थी। वहीं 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली थी। दूसरी ओर सोनम गायब थी। इस मामले में हर दिन नई-नई बातें सामने आ रही थी।
अब आया इस मामले में नया ट्विस्ट (Sonam Raghuwanshi Update)
पूरे 16 दिनों के सस्पेंस के बाद राजा और सोनम की कहानी में नया ट्विस्ट आया है। शिलॉन्ग में हत्या का शिकार हुए राजा की पत्नी को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से पकड़ा गया है। जिस ढाबे पर सोनम मिली, उसके मालिक साहिल के अनुसार वह रात एक बजे ढाबे तक पैदल ही पहुंची थी।

वन स्टॉप सेंटर में रखकर पूछताछ (Sonam Raghuwanshi Update)
उसके बाद उसने मोबाइल मांगा और भाई से बात की। इसके बाद वह रोने लगी। आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और सोनम को साथ ले गई। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद पूरे मामले से राज खुल सकेंगे।
शिलांग के होटल की CCTV फुटेज देखिए –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 9, 2025
22 मई को हत्या से पहले राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम बाइक से घूमने के लिए निकल रहे थे। तभी सोनम मोबाइल पर चैट्स करती दिख रही है। आशंका है कि वो सुपारी किलर्स को लोकेशन शेयर कर रही थी। इसी दिन दोनों लापता हुए थे। 2 जून को राजा की बॉडी मिली। pic.twitter.com/Ioi73yQ07c
- Read Also: Priya Saroj Dance Video: सगाई के मौके पर डांस में मंगेतर रिंकू सिंह पर भारी पड़ी सांसद प्रिया सरोज
तीन आरोपी भी किए गए गिरफ्तार (Sonam Raghuwanshi Update)
मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग के मुताबिक मेघालय में इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में एसआईटी ने छापेमारी कर दो आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी को यूपी से उठाया गया। पकड़े गए आरोपियों ने एक और आरोपी का नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। (Sonam Raghuwanshi Update)
What is happening to our society?#SonamRaghuvanshi hired killer to kill husband – Police
— Pramod kumar yadav (@JournOOO) June 9, 2025
10 May – Marriage
23 May – Couple Missed
2 June – Body found of #Raja
9 June- Sonam arrested#rajaraghuvanshi #IndoreCouple #indorecouplemissing pic.twitter.com/H5jMvpoKVv

मेघालय सीएम ने भी किया ट्वीट (Sonam Raghuwanshi Update)
मेघालय के सीएम ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है- राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस की सफलता! पिछले 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस ने राजा हत्याकांड में एक बड़ी सफलता हासिल की है। मध्यप्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है। एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। मेघालय पुलिस को बधाई!
Within 7 days a major breakthrough has been achieved by the #meghalayapolice in the Raja murder case … 3 assailants who are from Madhya Pradesh have been arrested, female has surrendered and operation still on to catch 1 more assailant .. well done #meghalayapolice
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) June 9, 2025
क्या हत्या करने ले गई थी शिलॉन्ग (Sonam Raghuwanshi Update)
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पत्नी सोनम ही अपने पति की हत्या करने के लिए उसे शिलॉन्ग लेकर गई थी। हालांकि पुलिस ने अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं किया है। वहीं परिजनों ने भी ऐसे आरोपों से साफ इंकार किया है। बहरहाल, पुलिस द्वारा पूछताछ और पूरे मामले का खुलासा किए जाने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी। (Sonam Raghuwanshi Update)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com