Alia Bhatt: चंद सेकंड के लिए रैम्प पर चलने के लिए कितनी फीस लेती हैं आलिया भट्ट, जानकर हो जाओगे हैरान

मुंबई (अनिल बेदाग) (Alia Bhatt)। ये कोई राज नहीं है कि बॉलीवुड सितारे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रैम्प पर भी धूम मचा सकते हैं। हालांकि इस बात पर बहस जारी है कि क्या फैशन शोज में प्रोफेशनल मॉडल्स के बजाय सेलेब्रिटीज को रैम्प पर चलना चाहिए, लेकिन कुछ सितारों की चौंकाने वाली फीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

हाल ही में गौतम ठक्कर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किए गए शो ‘द राइट एंगल की सोनल कालराÓ के एक एपिसोड में इस ग्लैमर की दुनिया के पीछे के बिजनेस पर रोशनी डाली गई। इस दौरान कुछ बॉलीवुड सितारों द्वारा रैम्प वॉक करने के लिए ली जाने वाली भारी-भरकम फीस का खुलासा हुआ।

कुछ ही पलों की लाखों में फीस (Alia Bhatt)

टॉप-टियर एक्टर्स जैसे आलिया भट्ट, विक्की कौशल और शाहिद कपूर रैम्प पर शोस्टॉपर बनकर चलने के लिए करीब 70 लाख तक की फीस लेते हैं। वहीं, अपने कूल अंदाज के लिए मशहूर आदित्य रॉय कपूर की फीस 20-25 लाख के बीच बताई जाती है। (Alia Bhatt)

फिर भी बुलाने को रहते बेताब (Alia Bhatt)

इतनी बड़ी रकम के साथ, ये कोई हैरानी की बात नहीं कि लग्जरी फैशन ब्रांड्स इन फिल्मी सितारों को रैम्प वॉक के लिए बुलाने को बेताब रहते हैं—न सिर्फ उनके स्टाइल के लिए, बल्कि उस तात्कालिक चर्चा के लिए जो वे साथ लाते हैं। फिर चाहे बात हो हाई फैशन की या किसी सोशल कॉज की, जब बॉलीवुड रैम्प पर उतरता है, तो वो भी एक प्रीमियम कीमत पर। (Alia Bhatt)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment