Namo Drone Didi Scheme: मोदी सरकार की कमाल स्कीम, हर महिला को होगा 800000 का फायदा, ये हैं तरीका

By
Last updated:

Namo Drone Didi Scheme: केंद्र सरकार महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं संचालित कर रही है। अब सरकार महिलाओं के लिए एक खास योजना लेकर आई है। यह योजना साल 2024-25 के लिए है।

इस योजना में ‘महिला किसानों’ को 800000 रुपये तक लाभा प्राप्‍त होगा। महिलाएं अब आधुनिकता के साथ ही कृषि में अपना योगदान करेंगी। इसके जरिए वह कमाई भी कर सकेंगी। जिससे उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। केंद्र की ओर से इसकी फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और हर महीने सैलरी भी मिलेगी।

क्‍या है योजना का लक्ष्‍य? (Namo Drone Didi Scheme)

इस योजना के तहत महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक सिखाकर उन्हें सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को 14500 ड्रोन दिए जाने का लक्ष्य है। नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 15 हजार रुपये भी दिए जाएंगे।

सरकार देगी 80 फीसदी सब्सिडी (Namo Drone Didi Scheme)

केन्‍द्र सरकार ने महिला किसानों यानी सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप (एसएचजी) के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है। इसके तहत एसएचजी को ड्रोन दिया जाएगा। जिसका इस्‍तेमाल वो खेती में कर सकेंगी, जो आय बढ़ाने में सहायक होगा। मौजूदा समय देश भर में करीब 10 करोड़ महिलाएं एसएचजी का हिस्‍सा हैं।

इस योजना के तहत देशभर के 14500 महिला सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप (एसएचजी) को ड्रोन दिया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें केंद्र सरकार 80 फीसदी सब्सिडी देगी। बचे हुए बीच 20 फीसदी पर लोन दिया जाएगा। इस लोन में भी एक और फायदा है। ब्‍याज में 3 फीसदी की छूट अलग से दी जाएगी।

इतनी होगी एक ड्रोन की कीमत (Namo Drone Didi Scheme)

कृषि मंत्रालय के अनुसार एक ड्रोन पैकेज की संभावित कीमत 10 लाख रुपये के करीब होगी और 10 लाख के ड्रोन में एसएचजी को आठ लाख की सब्सिडी मिलेगी। यानी उसे केवल दो लाख चुकाना होगा और दो लाख का रुपये का लोन किया जाएगा।

पूरे पैकेज में ड्रोन के अलावा चार अतिरिक्‍त बैट्री, चार्जिंग हब, चार्ज करने के लिए जेनसेट और ड्रोन बाक्‍स होगा। वहीं ड्रोन उड़ाने वाली महिला को ड्रोन पायलट को डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव के लिए एक और महिला को को-पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी।

15 दिन की होगी ट्रेनिंग (Namo Drone Didi Scheme)

यह 15 दिन की ट्रेनिंग इसी पैकेज में शामिल होगी। इस योजना के तहत ड्रोन का इस्‍तेमाल नैनो फर्टिलाइजर और कीटनाशक के छिड़काव में इस्‍तेमाल किया जाएगा और महिलाओं को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी।

इतने एसएचजी का होगा चयन

कृषि मंत्रालय के अनुसार देशभर में 14500 एसएचजी का चयन करना है। इसका चयन राज्य कमेटी करेगी। इस कमेटी में आईएआरआई के वैज्ञानिक शामिल होंगे। इस योजना को लागू करने में देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) की मदद ली जाएगी। इस योजना के तहत पहला काम तहत ड्रोन उड़ाने वाले क्‍लस्‍टरों की पहचान की जाएगी, जो अगले माह से शुरू हो जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment