Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: कुछ ही देर में होगा लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, यहां लाइव देखें आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: (नई दिल्ली)। लोकसभा और 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा भारत चुनाव आयोग (ECI) द्वारा आज दोपहर 3 बजे की जाएगी। इसके लिए आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग द्वारा घोषणा की जाएगी कि लोकसभा चुनाव कितने चरणों में और कब-कब होंगे। इसके साथ ही 4 राज्यों ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इनकी तारीखों की भी घोषणा की जाएगी।

चुनाव आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है। नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करके सीधे यह जान सकते हैं कि लोकसभा और 4 विधानसभा के चुनाव कब-कब होंगे।

यहां देखें और सुनें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस…

इतनी सीटों के लिए होंगे चुनाव (Lok Sabha Election 2024 Date LIVE)

लोकसभा की 543 और विधानसभाओं की 413 सीटों के लिए आगामी दिनों में चुनाव होंगे। लोकसभा चुनावों के लिए 96.8 करोड़ वोटर मतदान करेंगे। वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में 89.5 करोड़ मतदाता थे।

आज से लग जाएगी आचार संहिता (Lok Sabha Election 2024 Date LIVE)

चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी, जो कि चुनाव परिणाम आते तक लागू रहेगी। इस दौरान सरकार कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी। किसी योजना का उद्घाटन या क्रियान्वयन नहीं हो सकेगा। सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर या प्रमोशन भी नहीं किया जा सकेगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment