Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: (नई दिल्ली)। लोकसभा और 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा भारत चुनाव आयोग (ECI) द्वारा आज दोपहर 3 बजे की जाएगी। इसके लिए आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग द्वारा घोषणा की जाएगी कि लोकसभा चुनाव कितने चरणों में और कब-कब होंगे। इसके साथ ही 4 राज्यों ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इनकी तारीखों की भी घोषणा की जाएगी।
चुनाव आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है। नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करके सीधे यह जान सकते हैं कि लोकसभा और 4 विधानसभा के चुनाव कब-कब होंगे।
- यह भी पढ़ें: Business Success Story : एक दो नहीं बल्कि 18 बार हुआ फेल, तब जाकर मिली सफलता, आज हैं 50 हजार करोड़ का आसामी
यहां देखें और सुनें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस…
- यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana : इस योजना का लाभ लेने एक माह में हो गए एक करोड़ से ज्यादा पंजीयन, पीएम मोदी ने की सराहना
इतनी सीटों के लिए होंगे चुनाव (Lok Sabha Election 2024 Date LIVE)
लोकसभा की 543 और विधानसभाओं की 413 सीटों के लिए आगामी दिनों में चुनाव होंगे। लोकसभा चुनावों के लिए 96.8 करोड़ वोटर मतदान करेंगे। वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में 89.5 करोड़ मतदाता थे।
आज से लग जाएगी आचार संहिता (Lok Sabha Election 2024 Date LIVE)
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी, जो कि चुनाव परिणाम आते तक लागू रहेगी। इस दौरान सरकार कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी। किसी योजना का उद्घाटन या क्रियान्वयन नहीं हो सकेगा। सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर या प्रमोशन भी नहीं किया जा सकेगा।
- यह भी पढ़ें: Online Bill Payment: जब घर बैठे जमा कर सकते हैं बिजली बिल तो कतार में लगने की क्या जरूरत, कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇