TMKOC: कुछ दिन पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता और टप्पू की सगाई की खबर ने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तहलका मचा दिया है। हालांकि जैसे ही मुनमुन दत्ता और राज राज अनदकट को सब बाते पता चली तो उन्होंने इसे फेक बता दिया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने शादी और सगाई को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अपने दिल की बात कही है। आइए जानते है क्या कहा एक्ट्रेस ने…
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था,”
मुनमुन दत्ता ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ये बहुत फनी है कि फेक न्यूज कैसे आग की तरह फैल जाती हैं और वापस बूमरैंग की तरह बार बार वापस आती हैं। चीजों को एक बार फिर साफ कर रही हूं।! ना कोई सगाई, ना शादी और ना ही प्रेग्नेंट हूं।
- यह भी पढ़ें: Business Success Story : एक दो नहीं बल्कि 18 बार हुआ फेल, तब जाकर मिली सफलता, आज हैं 50 हजार करोड़ का आसामी
मुनमुन दत्ता ने सगाई को लेकर किया रिएक्ट
इसके आगे एक्ट्रेस ने दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, और अगर मैं कभी शादी करुंगी, चाहे वह यंग लड़का हो बूढ़ा आदमी। मैं बहुत गर्व से स्वीकारुंगी। हनी! यह मेरे बंगाली जीन हैं। हमेशा गर्व और बहादुर रहूंगूी। जय मां दुर्गा।
इस के आखिर में अपनी बात को पूरी करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, अपनी एनर्जी को मैं और फेक चीजों पर और जाया नहीं करुंगी। अच्छी चीजों की ओर बढ़ना लाइफ में चाहती हूं। भगवान बहुत दयालु और जिंदगी बहुत खूबसूरत है।
- यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana : इस योजना का लाभ लेने एक माह में हो गए एक करोड़ से ज्यादा पंजीयन, पीएम मोदी ने की सराहना
इस कारण उड़ रही थी दोनों की अफवाह
गौरतलब है कि 13 मार्च को खबरें सामने आई थीं कि मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने फैमिली की मौजूदगी में सगाई कर ली है। हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए एक बयान जारी किया थी, जिसमें उन्होंने इन खबरों को सिरे से नकार दिया था। इसके बाद राज अनादकट ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अफवाहों को खारिज किया था। बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में बबीता जी के किरदार में मुनमुन दत्ता नजर आ रही हैं। जबकि राज अनादकट ने साल 2022 में टप्पू के किरदार को अलविदा कह दिया था।
- यह भी पढ़ें: Touching Feet Tradition: पांव छूने के भी होते हैं नियम, इन स्थानों पर न करें यह कार्य, इनसे पैर छुआने पर लगता है पाप
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇