MP Weather Update: मध्यप्रदेश का मौसम बीते कई दिनों से बिगड़ा हुआ है। मानसून की बिदाई के बावजूद कई जिलों में लगातार बारिश हो रही थी। मौसम विभाग ने आज 4 और कल 5 नवंबर को भी कुछ प्रदेशों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद मौसम खुलेगा और ठंड जलवे दिखाएगी।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार वर्तमान में एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्वी अरब सागर और इससे सटे सौराष्ट्र पर समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। उधर एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य विस्तृत है। इन्हीं सिस्टमों का असर मध्यप्रदेश पर पड़ रहा है।
आज इन जिलों में बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग ने आज 4 नवंबर को कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें उज्जैन, इंदौर, आगरमालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, गुना, भोपाल, सिहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा गुना, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सिहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन में गरज-चमक का मौसम रहेगा।
- यह भी पढ़ें : MP e-Seva Portal: एमपी में बड़ी सुविधा, 56 विभागों की 1700 सेवाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर, नहीं काटना होगा चक्कर
कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
इसके बाद 5 नवंबर को प्रदेश के सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, जबलपुर, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके बाद मौसम खुला जाएगा। 6 और 7 नवंबर को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश होने या गरज-चमक का मौसम रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने नहीं जताया है।
बारिश नहीं तो फिर कैसा रहेगा मौसम
इसके बाद ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में आने वाले दिनों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। मौसम साफ होने से उत्तरी हवाएं प्रदेश में आएंगी। इससे ठंड का असर बढ़ेगा। हालांकि दिन के तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं आएगी। दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही रहेगा।
कड़ाके की ठंड का दौर कब से शुरू होगा
मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल 6 नवंबर से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, लेकिन अभी तुरंत कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 15 नवंबर के बाद से तेज ठंड पड़ने लगेगी।
बीते 24 घंटे में कैसा रहा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगौन, रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, टीकमगढ़ में तापमान 30 डिग्री या अधिक था।
वहीं रविवार-सोमवार की रात में सबसे कम 15 डिग्री सेल्सियस तापमान शिवपुरी में दर्ज किया गया। राजगढ़ में 15.4, गुना में 16.6, खरगौन में 16.8, खंडवा में 16, श्योपुर में 17.4, नौगांव में 17.5 और रीवा में 17.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
