Ladli Bahna Yojana 2025: लाड़ली बहनों के लिए सीएम का बड़ा ऐलान, बोले- 5000 रुपये देंगे

Ladli Bahna Yojana 2025: मध्यप्रदेश में शुरू हुई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना देश की सबसे लोकप्रिय योजना है। इस योजना के तहत अब नवंबर महीने से बहनों को 1500 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा भी समय-समय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहनों को तोहफे दिए जाते हैं।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान उन्होंने सोमवार को भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए किया। लाड़ली बहनों के यह बड़ा ऐलान क्या है, इस बारे में हम आगे जानेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं में होगा इजाफा

पहले जानते हैं कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्या कहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सेवा ही हमारा संकल्प है, जनता की सुविधा बढ़ाने में हम कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते दो वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराई जाएं।

Ladli Bahna Yojana 2025: लाड़ली बहनों के लिए सीएम का बड़ा ऐलान, बोले- 5000 रुपये देंगे

मध्यप्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज मध्य प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। राज्य में लगातार आर्थिक गतिविधियां जारी हैं, नए-नए उद्योग और विकास की संभावनाओं पर बल दिया जा रहा है। साथ ही किसान हितैषी नीतियों के अंतर्गत किसान सम्मान निधि, सांदीपनि विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है।

इस तरह मिलेंगे 5000 रुपये

अब देखते हैं कि उन्होंने लाड़ली बहनों के लिए क्या बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपए राशि पहुंचाई जा रही है। अगर बहनें रेडीमेड गारमेंट जैसे रोजगार परक उद्योगों में कार्य करेंगी तो उन्हें सरकार की ओर से प्रतिमाह वेतन के साथ 5000 रुपए की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ गरीब, अन्नदाता, युवा और नारी कल्याण के लिए संकल्पित है।

ईंटखेड़ी को पीएचसी की सौगात

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बैरसिया विधायक विष्णु खत्री की मांग पर ईंटखेड़ी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी बड़ा रोग हो या कोई जटिल ऑपरेशन, हमारी सरकार हर ज़रूरतमंद को उपचार के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।

जनसेवा ही हमारा मूल लक्ष्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनसेवा हमारा मूल लक्ष्य है, और हम इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निरंतर प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग में निरंतर नई भर्ती की जा रही है और अस्पतालों की सुविधाओं का भी लगातार विस्तार किया जा रहा है।

कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद

इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा भोपाल के प्रभारी मंत्री चेतन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर नौरंगसिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष मोहन जाट, तीरथ सिंह मीणा, गोपाल सिंह मीणा, पर्वत सिंह पटेल, सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

शिविर में 1500 से ज्यादा लाभान्वित

बताया गया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में दोपहर तक 1500 से अधिक लोगों ने अपनी जांच और इलाज कराया। शिविर से लाभ पाकर क्षेत्र के लोगों ने भारी उत्साह और प्रसन्नता व्यक्त की।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment