MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में चार दिन और होगी बारिश, पश्चिमी हिस्सों में बढ़ेगी ठंड

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक ओर जहां ठंड बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बारिश का दौर भी जारी है। राज्य के पूर्वी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक इन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार को भी कई जिलों में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 12 अक्टूबर को प्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 13 अक्टूबर को सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर में, 14 अक्टूबर को बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

वहीं 15 अक्टूबर को इनसे भी अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर को प्रदेश के खंडवा, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में बारिश हो सकती है। हालांकि कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में चार दिन और होगी बारिश, पश्चिमी हिस्सों में बढ़ेगी ठंड

लोकल सिस्टम के कारण हो रही वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी जिलों में लोकल वेदर सिस्टम सक्रिय है। इसी वजह से यहां अगले चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि इन जिलों से मानसून अभी विदा नहीं हुआ है। इसलिए इन क्षेत्रों में नमी बनी हुई है और बादलों की आवाजाही जारी है।

MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में चार दिन और होगी बारिश, पश्चिमी हिस्सों में बढ़ेगी ठंड

पश्चिमी हिस्सों में बढ़ रही है ठंड

दूसरी ओर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तरी दिशा से ठंडी हवाएं आने के कारण रातें ठंडी हो रही हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभागों में इसका प्रभाव सबसे अधिक देखा जा रहा है। इन इलाकों से मानसून पहले ही लौट चुका है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के बाद हवा का रुख बदल गया है, जिससे प्रदेश में भी ठंड बढ़ गई है।

यहाँ जानें देश भर के मौसम का पूर्वानुमान…

रात का पारा नीचे गया, राजगढ़ सबसे ठंडा

पिछले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया। शुक्रवार और शनिवार की रात में 25 से अधिक शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान राजगढ़ में 13.5 डिग्री दर्ज हुआ। धार में 15.6 डिग्री, इंदौर में 15 डिग्री, भोपाल में 17.8 डिग्री, उज्जैन में 17.2 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रातें और ठंडी हो सकती हैं।

चालीस जिलों से विदा हुआ मानसून

अब तक प्रदेश के 40 से अधिक जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल जैसे जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है, इसलिए बाकी बचे जिलों से भी एक-दो दिनों में मानसून लौटने की पूरी संभावना है।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment