MP Weather Update: देश के कई राज्यों के साथ ही इन दिनों मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। आने वाले 4 दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने आज 31 अक्टूबर और कल 1 नवंबर को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र भोपाल ने आज 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगौन, खंडवा और बुरहानपुर में बहुत से स्थानों पर बारिश हो सकती है। सतना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नमीच, उज्जैन, इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल और पन्ना में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बारिश और गरज-चमक
इनके अलावा शेष जिलों मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगरमालवा, शाजापुर, सिहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इनमें से सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगौन और बुरहानपुर में गरज-चमक का मौसम भी रहेगा।

एक नवंबर को इन जिलों में बारिश
कल 1 नवंबर को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। इनमें अलीराजपुर, धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर, बैतूल में काफी स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगरमालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सिहोर, हरदा, नर्मदापुरम, भोपाल, गुना, विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, उमरिया, डिंडोर, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और अनूपपुर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन जिलों में गरज-चमक का मौसम रहेगा और बादल छाए रहेंगे।

राजधानी भोपाल का ऐसा रहेगा मौसम
भोपाल क्षेत्र में अगले 24 घंटों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे। यहां बहुत हल्की बारिश भी हो सकती है। यहां हवा की रफ्तार 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है वहीं तापमान 25 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
- यह भी पढ़ें : Job Fraud Betul: बैतूल में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार- पुलिस ने बरामद की फर्जी आईडी
बीते 24 घंटे में इन स्थानों पर वर्षा
बीते 24 घंटे में प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई है। गुरुवार को दतिया में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच बारिश हुई। जबलपुर में सवा इंच, मलाजखंड में पौन इंच, गुना में आधा इंच से अधिक और मंडला में आधा इंच बारिश हुई।
इनके अलावा ग्वालियर, पचमढ़ी, शिवपुरी, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, निवाड़ी, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया सहित कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल में भी दिन भर हल्की बारिश होती रही। इस बारिश फसलों को खासा नुकसान पहुंचा रही है।
- यह भी पढ़ें : MP Election Revision Betul: अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगा प्रतिबंध, इसलिए लिया यह निर्णय
दिन के तापमान में आई गिरावट
मौसम बदलने से तापमान पर भी खासा असर पड़ा है। प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। दतिया में सबसे कम 22.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इसके अलावा छतरपुर के नौगांव में 22.5, गुना में 22.7, टीकमगढ़ में 22.8, मलाजखंड में 23.3, धार में 23.4, पचमढ़ी में 23.8 और खजुराहो में 24.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
अब यदि प्रदेश के बड़े शहरों के तापमान की बात करें तो भोपाल में 23, इंदौर में 23.2, उज्जैन और ग्वालियर मेुं 23, जबलपुर में 28.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। छिंदवाड़ा में 25.4, दमोह में 25.5, मंडला में 25.6, रीवा में 26.4, सागर में 24.2, सतना में 23.8, सिवनी में 23.6, उमरिया में 26.7, बैतूल में 26.4, रायसेन में 26.6, रतलाम में 24.2, श्योपुर में 26.4, शिवपुरी में 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने पूर्वी मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई है। तो दोस्तों, आज के मौसम बुलेटिन में बस इतना ही। अपने शहर और जिले की मौसम संबंध जानकारी सटीक रूप से पाने के लिए चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करना न भूले। कल फिर मिलेंगे, नई जानकारियों के साथ। तब तक के लिए बिदा दीजिए।
फिलहाल ऐसी है मौसमी परिस्थितियां
चक्रवातीय तूफान मोंथा का अभी भी असर बना है। इस तूफान के अवशेष के रूप में पूर्वी विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ पर सुस्पष्ट निम्र दबाव क्षेत्र बना है जो कि उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ चुका है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसके अगले 24 घंटे में उत्तर की ओर पूर्वी मध्यप्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटे के दौरान निम्र दबाव क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है।
उधर पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना डिप्रेशन उसी क्षेत्र में लगभग स्थिर है। इसके अगले 36 घंटे के दौरान पूर्व-मध्य अरब सागर के पार उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
दक्षिण हरियाणा और इससे सटे राजस्थान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3 किलोमीटर की ऊंचाई पर ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
वहीं चौथे और आखरी सिस्टम के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ, मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में माध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर अवस्थित है और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
