Job Fraud Betul: बैतूल। जिले की थाना सारणी पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सारणी पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड, नकद राशि एवं मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये ठग लिए थे।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि फरियादी रामसिंह पिता केदार सिंह सिकरवार उम्र 65 वर्ष निवासी शोभापुर थाना सारणी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पुत्र की नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
रुपये लिए और हो गया फरार
रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर की गैलन इंडिया लिमिटेड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपी राजीव सिंह पिता दिवाकर सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी आदिवासी सोसायटी, थाना हुडकेश्वर, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) ने 220000 नगद लिए और बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने दबोचा
रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी राजीव सिंह खैरवानी जोड़ पर देखा गया है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर जाकर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से मिला यह सब
आरोपी के पास से उसकी फोटो लगी दो फर्जी वोटर आईडी कार्ड (रितेश पिता जमनादास पनिया, अतुल पिता संतोष तिवारी, निवासी इंदौर के नाम से), आरोपी की फोटो लगी दो फर्जी रोजगार अधिकारी (मप्र रोजगार पोर्टल) के आइकार्ड, तीन मोबाइल फोन तथा 10000 नगद राशि बरामद हुई।
भोले-भाले लोगों को ठगता था
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह फर्जी आईडी बनाकर भोले भाले लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के अपराध किए जाने की संभावना जताई गई है, जिसकी जांच की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध फर्जी आईडी कार्ड का उपयोग करने पर अतिरिक्त धाराओं का इजाफा किया गया। उसे न्यायालय बैतूल में पेश किया गया।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक जयपाल इनवाती थाना प्रभारी सारणी, एसआई नितिन उईके, प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके, आरक्षक सुभाष मंडलोई एवं आरक्षक मोनू उईके की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने की यह अपील
पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के झांसे में आकर नौकरी, लोन या अन्य किसी प्रकार का आर्थिक लेन-देन बिना सत्यापन किए न करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या धोखाधड़ी संबंधी जानकारी तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर दें। पुलिस आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
- यह भी पढ़ें : MP Election Revision Betul: अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगा प्रतिबंध, इसलिए लिया यह निर्णय
- यह भी पढ़ें : Betul Rape Case: नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार: टीकमगढ़ के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास
- यह भी पढ़ें : Illegal Liquor Seized Betul: बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 22 लाख की अवैध शराब जब्त, 3 आरोपी फरार
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
