Illegal Liquor Seized Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आठनेर थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन अवैध शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस बार एक आरोपी के घर से यह शराब जब्त की गई है। घर में इतनी शराब रखी थी कि नजारा देख कर पुलिस की भी आंखें फटी रह गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 3 आरोपी फरार हैं।
पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 28 अक्टूबर को थाना आठनेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चांदू रंभा का किशोर आर्य एक आयशर गाडी ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरकर पानी की बोतलों के आगे छिपाकर बेचने आठनेर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बस स्टैण्ड चौक आठनेर पर उक्त आयशर ट्रक को रोका।
रोकने पर ट्रक को भागने लगा ड्राइवर
पुलिस के रोकते ही उसका ड्राइवर ट्रक को भगाने लगा, जिसे रेस्ट हाउस चौराहे पर रोका। ट्रक का डाला और त्रिपाल खोलकर पानी की बोतल की पेटियां हटाकर देखा तो अंग्रेजी शराब की बोतलों के कार्टून दिखाई दिये। इस बीच ट्रक के कैबिन से एक व्यक्ति उतर कर भागा।
ड्रायवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेंद्र उर्फ राजा पिता हरिराम साहू उम्र 50 साल निवासी बस स्टैण्ड आठनेर बताया। वहीं भागे हुये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर चांदू रंभा निवासी किशोर आर्य बताया। किशोर आर्य की ही शराब इस ट्रक में भरी होना बताया।
ट्रक से मिली थी इतनी शराब
आयशर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की कुल 198 पेटी व पानी की 156 पेटियां बरामद हुईं। गिनती करने पर कुल 1494.72 लीटर शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 1494.72 लीटर आंकी गई। आरोपी चालाक से परिवहन संबंधी लाइसेंस मांगा गया, जो उनके पास नहीं था। इस पर अवैध शराब की जप्ती की गई।
नेवरालेंडु में भी उतारी थी शराब
आरोपी चालक ने बताया कि किशोर आर्य, मुकेश आर्य की शराब की पेटियां ग्राम नेवरालेंडु के मानिकराव धोटे के घर में उतारी है। इस पर एएसआई दिनेश धुर्वे, कांस्टेबल मनीष, विप्लव मिरासे को आरोपी राजेंद्र उर्फ राजा साहू के साथ रवाना किया गया। नेवरालोंडु में मानिकराव के घर की तलाशी ली गई तो पुलिस भी चौंक गई।
रखी मिली 275 पेटी शराब
घर में 275 पेटी अंग्रेजी, देशी प्लेन, देशी मसाला शराब का जखीरा रखा मिला। यहां कुल 2406 लीटर शराब थी, जिसकी कीमत 22 लाख 68 हजार रुपये है। इस शराब को जप्त कर थाना आठनेर लाया गया। फरार आरोपी किशोर आर्य, मुकेश आर्य और मानिकराव धोटे की तलाश जारी है। इस तरह पुलिस ने 2 दिनों में 50 लाख 72 हजार रुपये की अवैध शराब और अन्य सामग्री जब्त की है।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंग ठाकुर, थाना प्रभारी भैंसदेही सरबिंद धुर्वे, एसआई प्रीति पाटिल, थाना प्रभारी झल्लार वहीद खान, एसआई मांगीलाल ठाकरे, एएसआई राज पहाड़े, हेड कांस्टेबल पंकज बटके, भजनलाल चौहान, भीम चंचल, विप्लव मिरासे, गिरीराज, बीरबल मीणा मनीष पटेल, प्रवीण, दिनेश की मुख्य भूमिका रही।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
