MP Election Revision Betul: अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगा प्रतिबंध, इसलिए लिया यह निर्णय

MP Election Revision Betul: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार बैतूल जिले में निर्वाचन नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

निर्देशों के अनुसार जिले के सभी निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी तथा उनसे जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी 28 अक्टूबर से प्रारंभ इस विशेष अभियान में सक्रिय रहेंगे।

फरवरी माह तक नहीं मिलेगी छुट्टी

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं विभागीय बीएलओ/बीएलओ सुपरवाइजरों का अवकाश 7 फरवरी 2026 तक प्रतिबंधित किया है। इस अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अत्यावश्यक या अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

जेएच कॉलेज में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण शुरू

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी के निर्देशानुसार, अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन गुरुवार को जेएच कॉलेज में बीएलओ का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में दी जाएगी यह जानकारियां

मास्टर ट्रेनर द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में बीएलओ को 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलने वाले घर-घर सर्वे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में पात्र और अपात्र मतदाताओं की पहचान, फॉर्म भरने की प्रक्रिया, एवं फील्ड में पालन किए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण भाग संख्या के अनुसार तीन दिवसों तक आयोजित किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment