Betul NSUI protest: मध्यप्रदेश के बैतूल में आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे की अगुवाई में जिला कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के घेराव का प्रयास किया । यहां कार्यकर्ता कलेक्टर को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे।
कलेक्ट्रेट पहुंचने से पहले कांग्रेस द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल से आए एनएसयूआई पदाधिकारी और स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर किसानों, छात्रों और आम नागरिकों की उपेक्षा का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और किसानों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर सरकार तुरंत ध्यान दे।
कांग्रेसियों ने उठाई यह मांगें
कांग्रेस की मांग है की प्रदेश में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाए। साथ ही जिला मुख्यालय पर बनने वाले मेडिकल कालेज को पूर्ण तरह सरकार के नियंत्रण में रखे। इसके पीपीपी मोड़ पर बनाएं जाने का विरोध कांग्रेस कर रही है। इसके अलावा कांग्रेस की अन्य मांगे भी है।
नारेबाजी करते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट
सभा के बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर रवाना हुए। पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए बैरिकेड्स लगा रखे थे। जैसे ही प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के पास पहुंचे, उन्होंने प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ गए।
समझाइश का नहीं कोई असर
स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन (पानी की बौछारें) चलाई। पानी की तेज धारों में प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष के चोटिल होने की खबर से कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और बैरिकेड्स पार करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ गए।
- यह भी पढ़ें : POCSO Case Betul: किशोरी से बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास और 15 हजार जुर्माना
सड़क पर बैठे धरना देने
कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पुलिस ने उन्हें दोबारा रोका, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने मांग की कि उनका ज्ञापन स्वयं जिला कलेक्टर बैतूल ही लें। प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि ज्ञापन एसडीएम या एसडीओपी को भी सौंपा जा सकता है, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।
- यह भी पढ़ें : Illegal Liquor Seized Betul: बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 22 लाख की अवैध शराब जब्त, 3 आरोपी फरार
प्रदेश अध्यक्ष को लिया हिरासत में
काफी देर चली नारेबाजी और हंगामे के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प और धक्का-मुक्की हुई। अंतत: पुलिस ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर गाड़ियों में बैठाया और वहां से रवाना किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न दिशाओं में तितर-बितर हो गए।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
