MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में लोग बारिश के बाद ठंड का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि ठंड के बदले बारिश ही फिर से लौट आई है। अगले कुछ घंटों में करीब 2 दर्जन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं आने वाले 4 दिनों तक भी लगातार कई जिलों में बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के सक्रिय होने से मध्यप्रदेश का मौसम भी बदला है। यही कारण है कि कई जिलों में बारिश हो रही है। यही नहीं आने वाले 4 दिनों तक भी लगातार बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 21 अक्टूबर को जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और दतिया जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

22 अक्टूबर को इन जिलों के लिए अलर्ट
22 अक्टूबर को अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में बारिश होने की संभावना है।

23 अक्टूबर को इन जिलों में बरसेंगे बदरा
23 अक्टूबर को बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

24 अक्टूबर को इन जिलों के लिए चेतावनी
24 अक्टूबर को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई। इनमें बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी शामिल हैं।

25 को यहां होगी जमकर बारिश
इसके बाद 25 अक्टूबर को भी कई जिलों में बारिश होगी। इनमें बड़वानी, धार, इंदौर, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, सिहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर और शहडोल जिले शामिल हैं।
- यह भी पढ़ें : Betul road accident: बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा: दिवाली पर नानी के घर से लौटते समय युवक की मौत
यहां देखें देश भर के मौसम का पूर्वानुमान
बीते 24 घंटे में इन स्थानों पर वर्षा
बीते 24 घंटे में भी कई स्थानों पर बारिश हुई है। इनमें इंदौर और जबलपुर संभाग के जिले शामिल हैं। जबलपुर में 18.1, पानागर में 8.6, रांझी में 6.2, शाहपुरा-डिंडोरी में 1 और झाबुआ में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई। जबलपुर, डिंडोरी और झाबुआ में वज्रपात, झंझावत व वर्षा का मौसम रहा। वहीं बड़वानी में 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली।
राजगढ़ में रहा सबसे कम तापमान
मध्यप्रदेश में दूसरी ओर ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है। राजगढ़ में सोमवार-मंगलवार की रात का तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शाजापुर के गिरवर में 16, सिेहार व भोपाल में 17.2, नरसिंहगढ़ और नौगांव में 18, धार व टीकमगढ़ में 18.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
इस महीने रहेगा मिला-जुला मौसम
मौसम विभाग ने अक्टूबर महीने में मौसम का मिला-जुला असर रहने की संभावना जताई है। रात व सुबह हल्की ठंड है तो दिन में धूप का असर बना रहेगा। कहीं-कहीं बारिश का अनुमान भी है, लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
