Betul road accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक दिवाली मनाने नानी के घर से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामठी निवासी 24 वर्षीय विकेश पुत्र लालसिंह धुर्वे अपनी नानी के घर से दिवाली मनाने अपने गांव वापस जा रहा था। इसी दौरान वंडली और रगड़गांव के बीच उसकी मोटर साइकिल की एक अन्य मोटर साइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विकेश के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।

ग्रामीणों ने पहुंचाया घायल को अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से विकेश को आठनेर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में आईसीयू में भर्ती रहने के बाद आज सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की रिपोर्ट आठनेर थाना पुलिस को भेज दी गई है।
- यह भी पढ़ें : Bhopal Nagpur Highway accident: भोपाल-नागपुर हाईवे पर हादसा: तेज रफ्तार कार ने खाई 2 पलटियां, तीन युवक घायल
तीन बहनों का था इकलौता भाई
परिजनों ने बताया कि विकेश अविवाहित था और पेवर ब्लॉक बनाने का काम करता था। वह परिवार का एकमात्र बेटा था और उसकी तीन बहनें हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। गांव में भी इस घटना से शोक की लहर है और लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
टक्कर मारने वाला बाइक सवार गायब
पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले दूसरे बाइक सवार की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उसकी तलाश की जा रही है। आठनेर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
