Bhopal Nagpur Highway accident: मुलताई। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मुलताई के पास हरदौली में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। हादसे में सेना के एक जवान सहित तीनों को हल्की चोटें आईं।
घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। पांढुर्णा निवासी ये युवक दीवाली की खरीदारी करने मुलताई की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

पांढुर्णा के निवासी हैं घायल
कार सवार घायलों की पहचान पांढुर्णा निवासी अनिल (35 वर्ष), आकाश (26 वर्ष) और राजेश (30 वर्ष) के रूप में हुई है। अनिल भारतीय सेना में कार्यरत हैं। तीनों मित्र दीवाली के लिए पूजन सामग्री और पटाखे खरीदने मुलताई आए थे। रास्ते में हरदौली मोड़ के पास अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया।

राहगीरों ने निकाला बाहर
बताया जा रहा है कि कार तेज गति में थी, जिसके कारण वह दो बार पलट गई और सड़क किनारे जा रुकी। हादसे के तुरंत बाद आस-पास से गुजर रहे लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घायलों को बाहर निकाला।
- यह भी पढ़ें : Diwali 2025 Puja Muhurat: दिवाली 2025: रोशनी, आस्था और समृद्धि का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
तीनों को आई मामूली चोटें
सूचना मिलते ही संजीवनी 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि तीनों को मामूली चोटें आई हैं और वे पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
हादसे में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। वाहन के शीशे टूट गए और उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार को सड़क से हटवाया और यातायात को सामान्य कराया।
तेज रफ्तार के कारण होते हादसे
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हरदौली के पास सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
