MP Weather Alert : नया सिस्टम एक्टिव, इन 7 जिलों में रहेगा असर

MP Weather Alert : नया सिस्टम एक्टिव, इन 7 जिलों में रहेगा असर

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के 34 जिलों से मानसून की बिदाई हो गई है। ऐसे में इन जिलों में मौसम पूरी तरह खुल चुका है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्र दाब क्षेत्र एक्टिव हो गया है। इससे प्रदेश के 7 जिलों में इसका असर आने वाले कुछ दिनों तक बना रहेगा।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में एक निम्र दाब क्षेत्र एक्टिव हो गया है। इसके कारण सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी और अनूपपुर में आने वाले 3 से 4 दिनों तक इसका असर बना रहेगा। इस निम्र दाब क्षेत्र के कारण इन जिलों में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।

प्रदेश से मानसून की बिदाई जारी

दूसरी ओर प्रदेश से मानसून की बिदाई भी शुरू है। मौसम विभाग ने उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सिहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना आदि कुल 28 जिलों से मानसून की बिदाई की घोषणा कर दी है।

बुधवार को इन जिलों से बिदा

इससे पहले बुधवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून बिदा हो चुका था। इस तरह अब मध्यप्रदेश में ऐसे जिलों की संख्या 34 हो चुकी है, जहां से मानसून पूरी तरह से बिदाई ले चुका है। इन जिलों में अब मौसम पूरी तरह से खुला है और तेज धूप तप रही है।

तापमान कर रहा अब बेहाल

मानसून की बिदाई के बाद अब तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ग्वालियर और खजुराहो में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। वहीं भोपाल, गुना्र, दमोह, रीवा, सतना और टीकमगढ़ में तापमान 35 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इस बार नवरात्रि और दशहरा पर्व पर बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment