Jugaad Video : भारत को जुगाड़ुओं का देश कहा जाता है। यहां ऐसे-ऐसे जुगाड़ हो जाते हैं, जिनकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। खास बात यह है कि इनमें से कई जुगाड़ बड़े काम के भी होते हैं। इनसे ऐसे कठिन काम भी आसानी से हो जाते हैं, जिनके लिए न कोई मशीन इजाद हुई और न और कोई तरीका ही रहा हो।
ज्यादातर जुगाड़ युवा वर्ग के लोग ही करते देखे जाते हैं। लेकिन, घरेलू काम को आसान बनाने के लिए कई बार महिलाएं भी जुगाड़ टेक्रालॉजी का सहारा ले लेती है। महिलाओं के जुगाड़ भी बड़े गजब के होते हैं। ऐसा ही एक महिला द्वारा किया गया जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
खासा वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर @divyakumaari अकाउंट से शेयर किया गया है। उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया है ‘महिला है कुछ भी कर सकती है मतलब कुछ भी।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
आखिर क्या है इस वीडियो में
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर में जूठे बर्तन साफ कर रही है। बर्तनों को मांजने के बाद उन्होंने धोने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया है। इसके लिए उन्होंने पाइप को नल से जोड़ा और पाइप को अपने सिर पर दुपट्टे से बांध लिया।
बिना हिले-डुले बर्तन हुए साफ
इससे पाइप फिक्स हो गया और वे जरुरत के अनुसार बर्तनों पर पानी गिराते हुए आराम से उन्हें साफ कर लिए। इससे उन्हें पानी लेने के लिए बार-बार न उठना पड़ा और न जगह से हिलना पड़ा। यही नहीं, फिर उन्होंने इसी तरह से कपड़ों को भी धो लिया। यूजर्स को उनका यह अंदाज और जुगाड़ बड़ा पसंद आ रहा है।
यहां देखें इस जुगाड़ का वीडियो…
महिला है कुछ भी कर सकती है मतलब कुछ भी 🤷♀️🤷
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) October 2, 2024
- Read Also : Sarkari Yojana : सरकार फ्री देगी बीज और प्रशिक्षण, पूरी उपज भी खरीदेगी
- Read Also : Snake Video : स्कूल में थे सैकड़ों बच्चे, वहीं मौजूद था 9 फीट का सांप
- Read Also : Akshara Singh Video : अक्षरा सिंह की अदाओं से पवन सिंह हुए जख्मी…
- Read Also : Anjali Arora Video : ‘मोरनी सी चाल’ के साथ आलीशान घर दिखा गई अंजलि अरोरा
- Read Also : PMGKAY : राशन दुकानों से पहले जितने नहीं दिए जाएंगे गेहूं-चावल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com