Anjali Arora Video : इसमें कोई शक नहीं है कि अंजलि अरोरा आज सोशल मीडिया की सनसनी है। इंस्टाग्राम पर उनके एक करोड़ से ज्यादा उनके फैंस हैं। वे सोशल मीडिया पर जो भी शेयर करती है वह कुछ ही देर में वायरल हो जाता है। फैंस की इस सेना ने ही उन्हें सुपर स्टार बना दिया है।
अंजलि अरोरा भी अपने फैंस को कभी मायूस नहीं करती। यही कारण है कि वे लगातार सोशल मीडिया पर कोई न कोई रील या पोस्ट शेयर करती रहती है। यही नहीं वे रील्स के बहाने ही अपनी लग्जरी गाड़ियों और आलीशान मकान की झलक आदि भी दिखा जाती है। इन सबको भी फैंस उतना ही पसंद करते हैं, जितना की उन्हें करते हैं।
कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने घर में ‘मोरनी सी चालÓ सॉन्ग पर एक रील बनाई थी। इस रील में उन्होंने अपना डांसिंग टैलेंट तो दिखाया ही था, साथ ही अपने आलीशान और भव्य मकान की झलक भी प्रमुखता से दिखाई। फैंस ने इस रील पर कमेंट बॉक्स में उनके डांस की तारीफ करने के साथ ही उनके प्यारे से मकान की भी खूब तारीफ की।
उन्होंने यह रील 8 जून को शेयर की थी। इस रील को लाखों लोग देख चुके हैं। इस रील पर 8 लाख, 74 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं 10 हजार से ज्यादा लोग कमेंट्स कर चुके हैं। इतना ही नहीं 1 लाख, 15 हजार लोग इसे शेयर भी कर चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी यह रील कितनी पापुलर हो रही है।
यहां देखें उनकी यह पापुलर रील…⇓
Instagram पर यह पोस्ट देखें
- Read Also : Parul Yadav: आईफा उत्सवम में चिक शॉर्ट हेयर स्टाइल में दिखीं पारुल यादव
- Read Also : Akshara Singh Video : अक्षरा सिंह का गरबा स्पेशल ‘चांद की चकोरी’ सॉन्ग मचा रहा धूम
- Read Also : Anjali Arora Video : हाईवे पर पोज देने लगी अंजलि अरोरा, थमने लगे पहिए
- Read Also : Anjali Arora Video : ‘हौले-हौले’ सॉन्ग पर अंजलि अरोरा ने दिखाया क्लासिकल अंदाज
- Read Also : Anjali Arora Funny Video : फैंस को बड़ा पसंद आ रहा अंजलि अरोरा का फनी अंदाज
- Read Also : Anjali Arora Video : अंजलि अरोरा ने ‘मेरी तारीफ मेरी जान…’ सॉन्ग पर दिखाए जलवे
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com