
MP Police Update : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को रात्रि भ्रमण के लिये निर्देशों के पालन में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात डीजीपी से लेकर एसपी तक के सभी पुलिस अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के थानों का एक साथ औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान पूरे प्रदेश में आईजी से लेकर एसपी तक के समस्त पुलिस अधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र के सवा सौ से अधिक थानों का औचक निरीक्षण किया। डीजीपी रात एक बजे औबेदुल्लागंज, ढाई बजे बिलखिरिया और प्रात: चार बजे टीटी नगर थाने के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। टीटी नगर थाने में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की बैठक भी ली। (MP Police Update)
- यह भी पढ़ें : MP Update : सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश- बिना परमिट वाहन चले तो आला अफसरों की तय होगी जवाबदेही
डीजीपी ने दिए यह निर्देश (MP Police Update)
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात औबेदुल्लागंज, बिलखिरिया और भोपाल के टीटी नगर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का गहनता से अवलोकन कर बड़ी संख्या में खड़े वाहनों को देखकर विधिसम्मत निराकरण के आवश्यक निर्देश दिए। (MP Police Update)
- यह भी पढ़ें : Dulhan Ka Video :शादी के मंडप में झपकियां ले रही दुल्हन को उठाने दुल्हे ने की ऐसी हरकत बार-बार लोग देख रहे वीडियो…
अनावश्यक रूप से पड़ा था सामान (MP Police Update)
उन्होंने थानों में लॉकअप, महिला सुरक्षा डेस्क तथा सीसीटीएनएस कार्य का निरीक्षण किया और मालखाने में अनावश्यक रूप से पड़े सामान के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। डीजीपी ने वारंट रजिस्टर का अवलोकन कर समन तथा वारंटों की तामीली की समीक्षा की एवं तामीली में सुधार लाने के निर्देश दिए। (MP Police Update)
विलेज क्राइम नोटबुक का अवलोकन (MP Police Update)
उन्होंने औबेदुल्लागंज और बिलखिरिया थाने के विभिन्न ग्रामों की विलेज क्राइम नोटबुक का अवलोकन किया तथा ग्रामीण अंचलों की आपराधिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। (MP Police Update)
- यह भी पढ़ें : MP Govt New Rule : सीएम मोहन यादव की सख्त हिदायत- नामांतरण, बंटवारा जैसे मामले में मैदानी अमले की तय हो जवाबदेही
थाने की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी (MP Police Update)
डीजीपी ने रात एक बजे औबेदुल्लागंज थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने औबेदुल्लागंज थाने में समन वारंट की तामीली की समीक्षा की और वारंट रजिस्टर के उचित संधारण के निर्देश दिए। इस संबंध में थाने की कार्यप्रणाली पर अप्रसन्नता व्यक्त की। यहां डीजीपी श्री सक्सेना ने स्वयं कम्प्यूटर का संचालन कर आईसीजेएस की समीक्षा की। (MP Police Update)
- यह भी पढ़ें : Shri Ram Bhajan : तेलुगु भाषा में सुनें भगवान श्री राम का सुंदर भजन “राघव रामा श्री रघु रामा”….
सुधार के दिए गए निर्देश (MP Police Update)
यहां उन्होंने मालखाने का भी अवलोकन किया। उन्होंने थानों की केस डायरी की समीक्षा की एवं एसडीओपी द्वारा विवेचना किए जा रहे प्रकरणों की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए। (MP Police Update)
वाहनों के निपटान के लिए विशेष अभियान (MP Police Update)
बिलखिरिया में जब्त वाहनों के निपटान के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाना भवन के जीर्णोद्धार कार्य की प्रशंसा की। सीसीटीएनएस पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्होंने अपराधों के निराकरण के लिए नवीन तकनीकों का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया। (MP Police Update)
- यह भी पढ़ें :Betul Latest News : सराफा दुकान से दिनदहाड़े चोरी, जेवर देखने के बहाने उड़ा दी सोने की कनौती
बीट सिस्टम मजबूत बनाने के निर्देश (MP Police Update)
उन्होंने सीसीटीवी सर्विलांस कैमरों के परिचालन तथा पेंडिंग अपराधों की भी समीक्षा की। डीजीपी ने बिलखिरिया थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली की समीक्षा की तथा पूर्व में पुलिस मुख्यालय द्वारा आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक को बीट प्रभारी बनाने के निर्देशों की तामीली की जानकारी प्राप्त की एवं बीट सिस्टम को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। (MP Police Update)
- यह भी पढ़ें : Pashupalan Yojana : पशु आवास बनाने मिलेगी 90 तक प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
सुबह चार बजे अधिकारियों की बैठक (MP Police Update)
डीजीपी श्री सक्सेना प्रात: चार बजे भोपाल के टीटी नगर थाने के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान डीजीपी श्री सक्सेना ने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। (MP Police Update)
शीघ्र प्रमोशन की करें कार्यवाही (MP Police Update)
इस दौरान उन्होंने पुलिस की बल की कमी की समीक्षा की और उपलब्ध बल के प्रभावी उपयोग के संबंध में निर्देश दिए। हाल ही में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमोशन के संबंध में दिए गए निर्देशों के पालन के लिए डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, डिप्टी पुलिस कमिश्नर से कहा कि शीघ्र प्रमोशन संबंधी कार्यवाही की जाए ताकि इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर/कर्मचारियों की पूर्ति हो सके। (MP Police Update)
- यह भी पढ़ें : Success Story: 5 हजार से शुरू किया ये बिजनेस, अब खड़ी कर दी 14000 करोड़ की कंपनी, लाखों लोगों के लिए बने मिशाल
वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया निरीक्षण (MP Police Update)
डीजीपी श्री सक्सेना द्वारा प्रदेश के सभी आईजी, डीआईजी, एसपी एवं भोपाल तथा इंदौर के पुलिस आयुक्त व उपायुक्त को रात को भी अपने-अपने क्षेत्र के थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। (MP Police Update)
निर्देशों के पालन में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सवा सौ से अधिक थानों का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। (MP Police Update)
- यह भी पढ़ें : Betul News : भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी को केलीफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से मिली मानद पीएचडी
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com