
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar : जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ को जिले का सबसे बड़ा ग्रामीण बाजार माना जाता है। यहाँ प्रदेश सरकार और सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नई सरकार बनते ही शुरूआती आदेशों में से एक यह दिया था कि अब प्रदेश भर में खुले में मांस-मछली की बिक्री नहीं की जाएगी। इसके बावजूद खेड़ी में बाजार के दिन मटन मछली विक्रेता प्रतिबन्ध के बावजूद खुले में ही मांस, मछली एवं अंडे की दुकान संचालित कर रहे हैं। उन्हें जरा भी शासन के नियमों का भय नहीं है। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Simple Foot Mehndi Design: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन, देखकर हर कोई करेगा तारीफ
इधर ग्राम पंचायत सरपंच शर्मिला ठाकुर एवं सचिव धनवान सिंह का कहना है कि वे सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं। सभी मटन-मछली की दुकान संचालकों को बतला दिया गया है कि वे शासन के नियमानुसार लायसेंस लेकर खुले में दुकान न लगाएं। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Jokes In Hindi: गर्लफ्रेंड मोबाइल पर- मेले बाबू ने थाना थाया ? तभी लड़के से मम्मी ने छीन लिया, फिर….
उन्हें चेतावनी देने के बावजूद भी कि खुले में मांस, मटन, मछली की बिक्री प्रतिबंधित है, हमें अब कानूनी मदद लेकर कार्यकरना पड़ेगा। वहीं स्थानीय लोगों में भी खासा रोष है। (Betul Samachar)
खुले में मटन-मछली बैतूल मार्ग पर बेरियर के आगे और शुक्रवार बाजार परिसर में जहां सब्जी मार्केट है, वहीं पर मांस मछली बेच रहे हैं। (Betul Samachar)
लोग इस वजह से समीप की दुकानों से सब्जी नहीं खरीदी करते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक बैतूल से यथाशीघ्र कार्यवाही की मांग की है। (Betul Samachar
- यह भी पढ़ें : Jal Jeevan Mission : ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता, करोड़ों खर्च होने पर भी नहीं मिल रहा पानी
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com