
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Jal Jeevan Mission : जिला मुख्यालय बैतूल के समीप बैतूल विकासखंड की ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ में लगभग 2 करोड़ 50 लाख की नल जल योजना के बावजूद लोग पानी को तरस रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को अन्य कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
जल जीवन मिशन का कार्य कर रहे सूरत के ठेकेदार के द्वारा घटिया कार्य करने के कारण आये दिन पाइपलाइन जगह-जगह से फूट रही है। जिससे ग्राम की नल-जल योजना बुरी तरह लड़खड़ा गई है। ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इससे ग्रामवासी परेशान है। (Jal Jeevan Mission)
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत भी ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर है। नल योजना को संचालित कर रहे नल ऑपरेटर काजू राने, बाला महाले, दीनू बोकड़े ने बताया कि जब भी वे ट्यूबवेल की मोटर पानी सप्लॉई के लिए शुरू करते हंै तो पाइप लाइन फूट जाती है। (Jeevan Mission)
उसे रिपेयर करने में पूरा दिन टूट जाता है। यह कोई एक बार की समस्या नहीं है बल्कि बार-बार लाइन फूट रही है। इससे जलापूर्ति करने में भी दिक्कत हो रही है और लोग पानी के लिए परेशान होने को मजबूर होते हैं। (Jal Jeevan Mission)
- यह भी पढ़ें : Royal Enfield New Bikes: नए साल में लॉन्च होगी Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स, हार्ले डेविडसन के उड़ा रही होश
इस विषय में ग्राम पंचायत की सरपंच शर्मिला ठाकुर और सचिव धनवान सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने अभी जल जीवन मिशन की योजना से पेयजल टंकी और ग्राम में बिछाई गई पाइप लाइन ग्राम पंचायत के हैंडओवर नहीं की है। (Jal Jeevan Mission)
- यह भी पढ़ें : Personality Test: क्या नजर आया आपको तस्वीर में सबसे पहले? टेस्ट से जानिए अपनी पर्सनैलिटी
इधर ठेकेदार राकेश पटेल सूरत का कहना है कि मुझे पीएचई विभाग ने पेमेंट नहीं किया है। छह माह से मेरे बिल रोक लिए गए हैं। इस लिए वह फूटी पाइप लाइन को नहीं सुधार रहा है। (Jal Jeevan Mission)
- यह भी पढ़ें : Humane Ai Pin: महंगे फोन की छुट्टी करेगा ये AI डिवाइस, इस महीने से होगी बिक्री शुरू, जानें कीमत
इधर ग्राम पंचायत ठेकेदार को एनओसी इसलिए नहीं दे रही है कि कार्य अभी निर्माणाधीन है। गांव में नल कनेक्शन होना है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में ठेकेदार का काम भी पंचायत को करना पड़ रहा है। (Jal Jeevan Mission)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com