Jal Jeevan Mission : ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता, करोड़ों खर्च होने पर भी नहीं मिल रहा पानी

Jal Jeevan Mission : ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता, करोड़ों खर्च होने पर भी नहीं मिल रहा पानी
Jal Jeevan Mission : ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता, करोड़ों खर्च होने पर भी नहीं मिल रहा पानी

▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Jal Jeevan Mission : जिला मुख्यालय बैतूल के समीप बैतूल विकासखंड की ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ में लगभग 2 करोड़ 50 लाख की नल जल योजना के बावजूद लोग पानी को तरस रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को अन्य कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

जल जीवन मिशन का कार्य कर रहे सूरत के ठेकेदार के द्वारा घटिया कार्य करने के कारण आये दिन पाइपलाइन जगह-जगह से फूट रही है। जिससे ग्राम की नल-जल योजना बुरी तरह लड़खड़ा गई है। ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इससे ग्रामवासी परेशान है। (Jal Jeevan Mission)

वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत भी ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर है। नल योजना को संचालित कर रहे नल ऑपरेटर काजू राने, बाला महाले, दीनू बोकड़े ने बताया कि जब भी वे ट्यूबवेल की मोटर पानी सप्लॉई के लिए शुरू करते हंै तो पाइप लाइन फूट जाती है। (Jeevan Mission)

उसे रिपेयर करने में पूरा दिन टूट जाता है। यह कोई एक बार की समस्या नहीं है बल्कि बार-बार लाइन फूट रही है। इससे जलापूर्ति करने में भी दिक्कत हो रही है और लोग पानी के लिए परेशान होने को मजबूर होते हैं। (Jal Jeevan Mission)

इस विषय में ग्राम पंचायत की सरपंच शर्मिला ठाकुर और सचिव धनवान सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने अभी जल जीवन मिशन की योजना से पेयजल टंकी और ग्राम में बिछाई गई पाइप लाइन ग्राम पंचायत के हैंडओवर नहीं की है। (Jal Jeevan Mission)

इधर ठेकेदार राकेश पटेल सूरत का कहना है कि मुझे पीएचई विभाग ने पेमेंट नहीं किया है। छह माह से मेरे बिल रोक लिए गए हैं। इस लिए वह फूटी पाइप लाइन को नहीं सुधार रहा है। (Jal Jeevan Mission)

इधर ग्राम पंचायत ठेकेदार को एनओसी इसलिए नहीं दे रही है कि कार्य अभी निर्माणाधीन है। गांव में नल कनेक्शन होना है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में ठेकेदार का काम भी पंचायत को करना पड़ रहा है। (Jal Jeevan Mission)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News