Betul News : महीना भर से बंद है जोगली की बिजली, 15 दिन में भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर

Betul News : महीना भर से बंद है जोगली की बिजली, 15 दिन में भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर
Betul News : महीना भर से बंद है जोगली की बिजली, 15 दिन में भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर

▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News : ग्राम जोगली में बिजली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से 24 घंटे वाली लाइन का ट्रांसफार्मर 15 दिन में भी नहीं बदला जा सका है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी आज-कल कर रहे हैं। वहीं जनता की सुनवाई नहीं हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगली गांव की 24 घंटे वाली बिजली पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने से बंद है। इस बारे में कहने पर लाइनमेन कहते हैं कि ऑफिस में जानकारी दे दी है। ऑफिस में ही अभी ट्रांसफार्मर नहीं है। (Betul News)

पिछले 15 दिनों से यही कहानी बताई जा रही है और इधर जनता बिजली के लिए परेशान हैं। ग्रामीण रामपाल कारे कहते हैं कि पानी की बड़ी परेशानी हो रही है। वहीं सोसायटी में मशीन को चार्ज करने की भी दिक्कत होती है। बिजली कंपनी को इस परेशानी से कोई मतलब नहीं है। (Betul News)

कर्मचारी कहते हैं कि अभी हमारे पास ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है। जब आएगा तो लगा देंगे। ऐसे ही गांव की स्ट्रीट लाइट आठ लाख की लगाई है पर वह भी बंद है। लाइनमेन से बोले तो वे कहते हैं कि आप पंचायत में बोलो। (Betul News)

पंचायत में शिकायत करने पर कहा जाता है कि हम लाइनमेन से बात करते हैं। गांव में स्ट्रीट लाइट बस दिखाने के लिए लगाई है। सरकार ने जनता की सुविधा के लिए राशि मुहैया कराई पर अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही से जनता परेशान हो रही है। इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। (Betul News)

जनप्रतिनिधि भी जनता के सामने अधिकारी से बात कर जनता को चुप कर देते हैं पर जनता की समस्या का समाधान नहीं होता है। हौसीलाल गंगारे का कहना है कि हमें कर्मचारी और अधिकारी के पीछे बहुत घूमना पड़ता है। इसके बावजूद जनता का काम नहीं होता है और जो आवाज उठाता है उसे ज्यादा परेशान किया जाता है। (Betul News)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

 आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

कृषि अपडेट और देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से |