
IRCTC Tour Package : नए साल 2024 पर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते है तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है। हर साल देश विदेश से यहां लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते है। माता का यह मंदिर करीब 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। माता वैष्णो देवी (IRCTC Tour Package) की स्वयंभू तीन मूर्तियां काली माता, सरस्वती माता, और लक्ष्मी माता तीनों पिण्डी के रूप में इस गुफा में विराजमान है। आपको बता दे कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है। इसका पैकेज कोड NDR01W है। यह टूर पैकेज कुल 3 रातों और 4 दिनों का है। इस टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है। (IRCTC Tour Package)
दिल्ली से होगी टूर पैकेज की शुरुआत (IRCTC Tour Package)
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 30 दिसंबर, 2023 को दिल्ली से हो रही है। इसके बाद आपको राजधानी एक्सप्रेस से जम्मू रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा। यहां आपको कैब से पिक-अप करके कटरा ले जाया जाएगा।

यात्रा करते समय नहीं होगी परेशानी (IRCTC Tour Package)
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना है। आईआरसीटीसी आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर और रुकने के लिए होटल की भी व्यवस्था करेगा।
इतने देना होगा रूपये (IRCTC Tour Package)
अगर आप अकेले इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करने जा रहे हैं। ऐसे में आपका प्रति व्यक्ति किराया 13,300 रुपये है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 9,670 रुपये है। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपको किराये के रूप में प्रति व्यक्ति 8,160 रुपये देना है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि माता का यह मंदिर तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला धार्मिक स्थल है। (IRCTC Tour Package)
- Also Read: Astro Tourism : भारत में इस जगह शुरू होगा पहला नाइट स्काई अभ्यारण्य, खगोल पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇