Pashupalan Yojana : पशु आवास बनाने मिलेगी 90 तक प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

By
On:
Pashupalan Yojana : पशु आवास बनाने मिलेगी 90 तक प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
Pashupalan Yojana : पशु आवास बनाने मिलेगी 90 तक प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

Pashupalan Yojana : देश के अधिकतर किसान खेती के साथ ही पशुपालन से काफी अच्‍छा पैसा कमा स‍कते है। कई किसान खेती के साथ पशुपालन का कार्य करके अपनी इनकम बढ़ा रहे हैं। सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्‍साहित किया जा रहा है।

इस कार्य के लिए सरकार पशु शेड निर्माण और गो पालन हेतु 75 और 90 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) पर उपलब्ध कराने जा रही है। यह सब्सिडी किसानों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दी जा रही। आइए जानते हैं कि कैसे आवेदन करें…

राज्य की जीडीपी में कृषि का योगदान 20 प्रतिशत हो इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस योजना का लाभ उठाकर पशुपालक किसान 90 प्रतिशत सब्सिडी पर अपने पशुओं के लिए पशु आवास का निर्माण करवा सकेंगे।

इससे पशुपालकों को लाभ होगा। इसी के साथ राज्य सरकार पशुओं के दूध बेचने पर 3 रुपए की सब्सिडी भी दे रही है। इसके अलावा राज्य में पशुपालकों के लिए और भी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

क्‍या है मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना? (Pashupalan Yojana)

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Chief Minister Livestock Development Scheme) के तहत पशुपालकों को पशु की खरीद के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा पशुपालकों को पशु आवास के लिए भी वित्तीय सहायता दी जाती है। इस तरह योजना के माध्यम से पशुपालकों को पशु की खरीद व आवास के लिए 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

इस योजना के तहत और भी कई कार्य किए जाते हैं, जिसमें टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बंध्याकरण, कृमिनाशक दवा वितरण, विशेष पशु चिकित्सा शिविर, पशु पालन हेतु प्रशिक्षण आदि नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के जरिये पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। (Pashupalan Yojana)

पशु आवास सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (Pashupalan Yojana)

पशु खरीदने व पशु आवास पर सब्सिडी के लिए आपको मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना के तहत आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं। (Pashupalan Yojana)

आवेदन के लिए दस्तावेज (Pashupalan Yojana)

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले का जाति प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम होना जरूरी
  • विधवा प्रमाण-पत्र (लागू होने की स्थिति में)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (लागू होने की स्थिति में)
  • बैंक खाता वितरण हेतु बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।

इस योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं

  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ राज्य के स्थाई निवासी को प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक के पास सभी प्रकार के पशुपालन की जरुरी वस्तुएं पहले से होनी चाहिए।

राज्य में पशुपालकों के लिए अन्य लाभकारी गतिविधियां (Pashupalan Yojana)

राज्य सरकार की ओर से जल्द ही पशुधन के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की जाएगी। उस एंबुलेंस में डॉक्टर, कंपाउंडर, दवा, जांच और सर्जरी की व्यवस्था होगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस योजना के तहत प्रत्येक एंबुलेंस में तीन विशेषज्ञों की टीम हमेशा उपस्थित रहेगी। यह एंबुलेंस पशुपालकों को घर-घर जाकर पशु चिकित्सा उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा पशुधन बीमा का प्रस्ताव भी विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है।

इसके लिए कई राज्यों के मॉडल का अवलोकन किया जा रहा है। इसके अलावा यहां पशुपालन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष 9000 पशुपालकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। विभाग का उद्देश्य ट्रेनिंग की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

फार्म का यही उद्देश्य है कि राज्य का हर किसान पशुधन के पोषण, रखरखाव और उसका उपयोग करके आर्थिक रूप से खुद को समृद्ध कर सके। (Pashupalan Yojana)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से |

 आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News