
MP Weather Alert : प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश के कई शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से काफी कम रहा। इसके साथ ही कई जिलों में घने कोहरे से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग भोपाल द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि प्रदेश के पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी जिलों में रविवार सुबह कहीं-कहीं घना से मध्यम कोहरा छाएगा। इसी तरह शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी जिलो में कहीं – कहीं हल्का से मध्यम कोहरा छाएगा। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Jokes In Hindi : एक पत्नी की व्यथा मेरे पतिदेव भी कौन बनेगा करोड़पति के अमिताभ बच्चन से कम नहीं हैं…
आज इन जिलों में छाया था कोहरा (MP Weather Alert)
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी जिलों में घना कोहरा रहा। वहीं दतिया, भिंड, ग्वालियर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम दृश्यता खजुराहो (छतरपुर) में 30 मीटर और ग्वालियर में 100 मीटर दर्ज की गई। (MP Weather Alert)
न्यूनतम तापमान के यह रहे हाल (MP Weather Alert)
उज्जैन में तीव्र शीतल दिन रहा। न्यूनतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में काफी गिरे, शहडोल संभाग के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes : बाराती बेहोश होते-होते बचे जब विदाई के वक्त लड़की ने रोते हुए दूल्हे से कहा…
इन 5 शहरों में सबसे कम रहा तापमान (MP Weather Alert)
शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में प्रदेश के सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर यह रहे। शाजापुर केविके में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस, बिजावर एआरजी (छतरपुर) में 6.6, नौगाँव (छतरपुर) में 7, आंवरी केविके (अशोकनगर) में 7.2 और राजगढ़ में 7.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश दमें सबसे अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में दर्ज किया गया। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Pran Pratishtha Samaroh : नंदी पर सवार होकर निकले नर्मदेश्वर महादेव, कलश यात्रा से माहौल हुआ धर्ममय
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से |
आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com