
Betul Latest News : बैतूल। जिला मुख्यालय के समीप स्थित बैतूल बाजार में एक ज्वेलरी दुकान पर ग्राहक बनकर आए चोर ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना का तब पता चला जब ज्वेलर्स संचालक ने शाम के समय दुकान बंद करते समय ज्वेलरी चेक की।
ज्वेलरी चेक करने पर उसमें एक ज्वेलरी कम मिली। इसकी शिकायत बैतूलबाजार थाने में दर्ज की है। चोरी की वारदात ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। (Betul Latest News)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल बाजार के बाजार चौक स्थित सचिन ज्वेलर्स पर शनिवार की शाम को लगभग 5 से 6 बजे एक व्यक्ति ज्वेलरी खरीदने के लिए आया। उक्त व्यक्ति द्वारा लॉकेट दिखाने के लिए कहा गया। (Betul Latest News)
सामान चेक करने पर खुला राज (Betul Latest News)
इस बीच एक डिब्बे में रखे कनौती के दो पीस जिनका वजन 11.500 ग्राम था, का पैकेट चुराकर ले गया। जब दुकान संचालक ने सामान चेक किया तो उसमें कनौती कम पाई गई। इसके बाद दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो ज्वेलरी खरीदने आया एक व्यक्ति कनौती की चोरी करते दिखाई दे रहा है। (Betul Latest News)
कैप लगाने से स्पष्ट नहीं दिख रहा चेहरा (Betul Latest News)
इसकी सूचना बैतूलबाजार थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें वह व्यक्ति काला जैकेट पहने हुए और कैप लगाए हुआ था। कैप लगा होने के कारण फुटेज में उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख पा रहा है। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes : बीवी बोली- आपके पास मोजे नही हैं न चलो मार्केट, वापसी में पति के हाथों में….
मौका देखते ही किया हाथ साफ (Betul Latest News)
कुछ देर तक उक्त युवक ज्वेलरी की दुकान पर बैठा रहा है और मौका देखते हुए उसने हाथ साफ कर दिया और जैकेट में ज्वेलरी रखकर फरार हो गया। इस चोरी की घटना में दुकान संचालक को लगभग 60 से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर चोरी की जांच की जा रही है। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes : बाराती बेहोश होते-होते बचे जब विदाई के वक्त लड़की ने रोते हुए दूल्हे से कहा…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇