
MP Police Promotion : भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों को पदोन्नत करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसी तारतम्य में प्रदेश में पदस्थ 283 पुलिस उप निरीक्षकों को निरीक्षक का कार्यवाहक प्रभार सौंपा गया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा प्रकाशित जीओपी दिनांक 10/02/21, अघतन सशोधित पत्र दिनांक 17/02/2021 में निहित प्रावधानों के अनुसार जिला पुलिस बल में पदस्थ उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद का कार्यवाहक प्रभार (उच्च पद पर कार्य करने का अधिकार) दिये जाने का प्रावधान है। (MP Police Promotion)
अत: पुलिस मुख्यालय के आदेश दिनांक 26/12/2023 के द्वारा जारी उपयुक्तता सूची वर्ष 2023 के आधार पर वर्तमान में निरीक्षकों के रिक्त पदों पर निम्नलिखित उप निरीक्षकों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर निरीक्षक के पद पर कार्यवाहक प्रभार दिया जाकर उनके नाम के सम्मुख दर्शायी गई इकाई में पदस्थ किया जाता है। (MP Police Promotion)
- यह भी पढ़ें : New Year Celebration 2024 : थर्टी फर्स्ट पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं, पुलिस और आबकारी विभाग ने बनाई टीमें
उक्त समस्त उप निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक के सभी अधिकार एवं दयित्वों का व्यवहारण करने में सक्षम रहेंगे। कार्यवाहक प्रभार दिये जाने के आदेश किसी भी समय बिना किसी पूर्व नोटिस के सक्षम अधिकारी द्वारा निरस्त किया जाकर संबंधित को उसके मूल पद पर परिवर्तित किया जा सकता है। (MP Police Promotion)
- यह भी पढ़ें : Kohare Me Surakshit Safar : नेशनल हाईवे पर अब कोहरे में भी होगा सुरक्षित कदम, NHAI उठा रहा यह कदम
यदि उक्त उप निरीक्षकों में से किसी के विरुद्ध कोई विभागीय जांच/ अपराधिक प्रकरण/न्यायालयीन प्रकरण की कार्यवाही लंबित हो अथवा बड़ी सजा/वेतनवृद्धि रोकने का दण्ड वर्तमान में प्रभावशील हो तो संबधित उप निरीक्षक को कार्यवाहक प्रभार पर रवानगी न दी जाकर तत्काल इस कार्यालय को अवगत कराया जाएं।(MP Police Promotion)
यदि इसके उपरान्त भी संबंधित को कार्यमुक्त किया जाता है. तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी इकाई प्रमुख की होगी। उपरोक्त अधिकारियों को नवीन पदस्थापना के लिए कार्यमुक्त कर इस कार्यालय को अवगत कराएं। नीचे देखें कार्यवाहक निरीक्षक बने उप निरीक्षकों की सूची और नवीन पदस्थापना स्थल… (MP Police Promotion)

- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि.. परीक्षा कक्ष की छत में…

- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: 10 डॉक्टर 5 इंजीनियर और 1 टीचर है लीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे, पायलट….

- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: जब मैंने उसे दसवीं क्लास में प्रपोज किया तो उसने कहा मुझे अपना कैरियर बनाना है, मेरे कुछ….


- यह भी पढ़ें : Jokes In Hindi: गर्लफ्रेंड मोबाइल पर- मेले बाबू ने थाना थाया ? तभी लड़के से मम्मी ने छीन लिया, फिर….




- यह भी पढ़ें : Funny Jokes In Hindi: चिंटू स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था, पापा चुप हो जा, शेर के बच्चे….

- यह भी पढ़ें : MP Ministers Department : एमपी में आखिरकार मंत्रियों को विभाग आवंटित, देखें किन्हें मिला कौनसा महकमा
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com