MP Industrial Project: मध्यप्रदेश में नए-नए उद्योग शुरू करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इससे एक ओर जहां बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर राज्य का औद्योगिक विकास भी हो सकेगा। इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिले के मोहासा-बाबई औद्योगिक क्षेत्र को ग्रीन फील्ड मैन्युफैक्चरिंग जोन फॉर पॉवर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट के रूप में विकसित किया गया है।
फेज-1 में शुरू होंगी 22 इकाइयां
मोहासा-बाबई औद्योगिक क्षेत्र के फेज-1 में 884 एकड़ भूमि पर 22 इकाइयों को 514.50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस पहले चरण में यहां 17750 करोड़ रूपये के निवेश और 21777 लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रस्तावित हुए हैं।
यू एनर्जी, लेण्डसमिल ग्रीन एनर्जी, रेज ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपने भूखण्डों पर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। फेज-1 की सफलता ने राज्य शासन को अगले विस्तार के लिए मजबूत आधार दिया और इसी क्रम में फेज-2 का विकास प्रारंभ हुआ।

फेज-2 के लिए 9 यूनिटों को जमीन आवंटित
फेज-2 में कुल 9 इकाइयों को 551 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इसमें 7 इकाइयां विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में और 2 इकाइयां औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई के अंतर्गत स्थापित होंगी। इन इकाइयों में कुल 39210.55 करोड़ रूपये का निवेश और 14777 लोगों के लिए रोजगार है।
- यह भी पढ़ें : Mahalakshmi Temple Ratlam: एमपी में है अनोखा मंदिर, यहां भक्तों को प्रसाद में मिलते है रूपये और सोना-चांदी
इतनी राशि का हुआ प्रोजेक्ट में निवेश
इसमें सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 10000 करोड़ रूपये के निवेश से 2500 रोजगार और 185 एकड़ भूमि का उपयोग किया जा रहा है। ग्रेव पीवी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 5533 करोड़ रूपये का निवेश, 1320 रोजगार और 65 एकड़ भूमि, कॉस्मिक पीवी पावर लिमिटेड द्वारा 4000 करोड़ रूपये का निवेश, 1000 रोजगार और 60 एकड़ भूमि का उपयोग किया जा रहा है।
गौतम सोलर पावर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 4000 करोड़ रूपये का निवेश, 4000 रोजगार और 40 एकड़ भूमि, ग्रेव एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 3997.85 करोड़ रूपये का निवेश, 1657 रोजगार और 64 एकड़ भूमि, इंटीग्रेटेड बैटरिज इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 3381 करोड़ रूपये का निवेश, 1000 रोजगार और 40 एकड़ भूमि तथा एचईटीआईएच ग्रीन एनर्जी प्रा.लि. द्वारा 3,298.7 करोड़ रूपये का निवेश, 2,050 रोजगार और 52 एकड़ भूमि शामिल हैं।

दूसरे चरण के लिए यह है कार्ययोजना
औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई फेज-2 में ओरियाना पावर लिमिटेड द्वारा 4500 करोड़ रूपये का निवेश, 1000 रोजगार और 30 एकड़ भूमि, तथा एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड द्वारा 500 करोड़ रूपये का निवेश, 250 रोजगार और 15 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है।
- यह भी पढ़ें : ssc cgl answer key 2025 tier 1: एसएससी ने बढ़ाई आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की डेट, अब इस तारीख तक मौका
25 प्रतिशत प्रीमियम पर मिल रही जमीन
फेज-2 के निवेशकों को अत्यंत आकर्षक रियायतें प्रदान की जा रही हैं जिनमें प्रचलित भूमि मूल्य के केवल 25 प्रतिशत प्रीमियम पर भूखंड आवंटन, वास्तविक विकास शुल्क का भुगतान 20 वार्षिक किश्तों में करने की सुविधा, 100 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क की प्रतिपूर्ति और जल आपूर्ति मात्र 25 रूपये प्रति किलोलीटर की दर पर उपलब्ध कराई जा रही है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
