ssc cgl answer key 2025 tier 1: एसएससी ने बढ़ाई आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की डेट, अब इस तारीख तक मौका

ssc cgl answer key 2025 tier 1: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-1 परीक्षा 2025 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 21 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आयोग ने प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।

आंसर की के साथ आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है, जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी दी गई है। इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, पद का नाम, परीक्षा की तिथि और केंद्र का विवरण शामिल है। इसके साथ ही अभ्यर्थी द्वारा दिए गए सभी उत्तरों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है।

ssc cgl answer key 2025 tier 1: एसएससी ने बढ़ाई आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की डेट, अब इस तारीख तक मौका

कैसे देखें आंसर की और रिस्पॉन्स शीट

उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी आंसर की देख सकते हैं। वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद ‘Notice Board’ सेक्शन में जाएं और ‘Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates’ Response Sheet’ वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड हो जाएगी। इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखना उचित रहेगा।

ssc cgl answer key 2025 tier 1: एसएससी ने बढ़ाई आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की डेट, अब इस तारीख तक मौका

उत्तर में त्रुटि नजर आए तो क्या करें

अगर किसी प्रश्न के उत्तर में त्रुटि नजर आती है तो उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए ssc.gov.in पर लॉगइन करें और ‘My Applications’ सेक्शन में जाएं। यहां CGL Tier 1 Examination पर क्लिक करें और ‘Answer Key Challenge’ का विकल्प चुनें। ‘Click Here’ पर जाने के बाद समस्या का प्रकार, संबंधित प्रश्न, और यदि आवश्यक हो तो प्रमाण स्वरूप स्कैन की गई तस्वीर अपलोड करनी होगी। इसके बाद शुल्क जमा करके सबमिट करें।

पहले से दर्ज आपत्तियों को देखने के लिए उम्मीदवार ‘View Grievance Question’ पर क्लिक कर सकते हैं। इस सुविधा से वे यह भी जान सकते हैं कि किन प्रश्नों पर उन्होंने पहले ही आपत्ति की है।

126 शहरों में हुई थी सीजीएल परीक्षा

गौरतलब है कि एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा देशभर के 126 शहरों के 255 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 15 दिनों तक चली थी, जिसमें 28 लाख रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से लगभग 13.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। आयोग की यह परीक्षा ग्रेजुएट स्तर पर सरकारी नौकरियों के लिए सबसे लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment