India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच इसलिए भी खास माना जा रहा था क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच से लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे। हालांकि वे अपनी वापसी को यादगार नहीं बना पाए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट आए।
तीन मैचों की इस सीरीज का यह शुरुआती मैच दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा था। खासकर इसलिए क्योंकि इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की 223 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई थी। लेकिन उनकी वापसी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
भारत की शुरुआत से ही हालात ठीक नहीं रहे। ओवरकास्ट मौसम के कारण पिच पर गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग मिल रही थी और पर्थ की उछाल भरी विकेट ने बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय पारी की शुरुआत ही बिखराव के साथ हुई और सिर्फ 13 रन के भीतर पहला विकेट गिर गया।

रोहित शर्मा का था 500वां मैच
रोहित शर्मा का यह मैच खास साबित नहीं हुआ। वह केवल 16 मिनट तक क्रीज पर टिक पाए और 14 गेंदों में एक चौका लगाकर 8 रन बनाकर आउट हो गए। जोश हेजलवुड की गेंद पर उन्होंने स्लिप में खड़े मैट रेनशॉ को कैच थमा दिया। यह मैच उनके करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था, मगर वे इसे यादगार नहीं बना सके।
विराट की और भी निराशाजनक स्थिति
विराट कोहली की पारी तो और भी निराशाजनक रही। वह शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी के सामने असहज नजर आए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें एक बार फिर अपनी क्लासिक गेंदबाजी से मात दी। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कोहली ने गलती से गली में कैच दे दिया और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। वह रोहित की तरह आधे घंटे भी टिक नहीं सके।

गिल भी मात्र 10 रन बनाकर आउट
टीम के कप्तान शुभमन गिल से भी इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी जल्दी आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए और नाथन एलिस की गेंद पर विकेटकीपर जोश फिलिप के हाथों कैच आउट हुए।
- यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Rain Alert: बरसते पानी में मनेगी दिवाली! मध्यप्रदेश के कई जिलों में चार दिन तक बारिश का अलर्ट
लय नहीं पकड़ पाए भारतीय बैटर
भारत के तीनों शीर्ष बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद टीम की स्थिति और कमजोर हो गई। पर्थ की तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाज लय नहीं पकड़ पाए और बार-बार स्विंग होती गेंदों पर गलती करते दिखे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में ही मैच पर पकड़ बना ली।
- यह भी पढ़ें : Fastag Annual Pass: अपनों को दें फास्टैग वार्षिक पास का अनोखा तोहफा, एनएचएआई की नई सुविधा से पूरे साल फ्री सफर
बारिश के कारण रूका हुआ है मैच
मैच फिलहाल बारिश के कारण रुका हुआ है और खेल दोबारा शुरू होने की प्रतीक्षा है। हालांकि शुरुआती स्थिति देखकर यह साफ है कि भारतीय टीम को वापसी करने के लिए मध्यक्रम से बड़ी साझेदारी की जरूरत होगी। शुरुआती झटकों ने टीम को दबाव में जरूर डाल दिया है और अब बाकी बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
