Madhya Pradesh Rain Alert: मध्यप्रदेश के कई जिलों में इस बार बरसते पानी में ही 5 दिवसीय दिवाली का त्योहार मनाना पड़ेगा। लक्ष्मी पूजन के दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद लगातार 3 दिनों तक भी कई जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। आज धनतेरस पर भी कई जिलों में पानी बरसा। इसके साथ ही दिवाली की शुरूआत बारिश के साथ हुई।
मध्यप्रदेश से मानसून की बिदाई आधिकारिक रूप से हो चुकी है। इसके बावजूद आज धनतेरस पर प्रदेश के कई जिलों में मौसम अचानक बदल गया। आज मौसम विभाग ने बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, सिहोर, हरदा और बैतूल में बारिश की संभावना जताई थी।
आज इन जिलों में हुई बारिश
आज इंदौर और खंडवा में तेज बारिश हुई। वहीं बैतूल में भी खासी बारिश हुई। भोपाल, शाजापुर, धार में भी बारिश हुई। वहीं कई जिलों में बादल छाए रहे। बारिश और बादल छाने से ऐसा लग रहा था कि जैसे बारिश का सीजन ही चल रहा हो। बदले मौसम ने त्योहार की तैयारियों पर खासा असर डाला।

कल पूरी तरह साफ रहेगा मौसम
इसके बाद केवल रविवार को ही मौसम खुला रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। कल किसी भी जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके दिवाली के मुख्य पर्व लक्ष्मी पूजन के दिन और उसके बाद भी बारिश होने की संभावना है।

दिवाली पर इन जिलों के लिए अलर्ट
सोमवार 20 अक्टूबर को दिवाली पर्व पर प्रदेश के 4 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनमें बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर शामिल हैं। संभव है कि मौसमी परिस्थितियों के बदलने के बाद इससे ज्यादा जिलों में भी बारिश हो। इससे लोगों की तैयारियों पर खासा असर पड़ेगा।

मंगलवार को 18 जिलों में वर्षा
दिवाली के बाद मंगलवार 21 अक्टूबर को और भी अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दिन बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

- यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana Bonus: लाड़ली बहनों को मिलेगा दिवाली बोनस, सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा
बुधवार को और बढ़ेगा बारिश का दायरा
बुधवार 22 जुलाई को तो बारिश का दायरा और भी बढ़ जाएगा। इस दिन धार, इंदौर, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, सिहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, कटनी, दमोह, मैहर, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
तापमान में भी आई खासी गिरावट
एक ओर जहां बारिश पीछा नहीं छोड़ रही है, वहीं दूसरी ओर ठंड का असर भी लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार-शनिवार की रात का न्यूनतम तापमान प्रदेश में 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह तापमान अमरकंटक में दर्ज हुआ। इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 15.4, रीवा में 15.9, छतरपुर के नौगांव में 16 और चित्रकूट में 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
- यह भी पढ़ें : Solar Pump Subsidy MP: मध्यप्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा: सोलर पंप पर अब 90% सब्सिडी, जानिए पूरी योजना
बीते 24 घंटों में कहां कितनी बारिश
बीते 24 घंटे में सेंधवा में 45.1, पाटी में 12, धार में 6.2, हटपिपल्या में 6, उदयनगर में 5, जावर में 4, पीथमपुर में 3, हरदा में 2.5, प्रभातपट्टन में 2, खकनार में 2, खातेगांव में 2 और कन्नौद में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इंदौर में झोंकेदार हवाएं चली। वहीं बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, धार, हरदा, सिहोर, शाजापुर, इंदौर और खरगौन में वज्रपात, झंझावत और बारिश की स्थिति रही।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
