MP Helicopter Service 2025: एमपी में अब छोटे शहरों से भी कर सकेंगे हवाई यात्रा, तीन सेक्टरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

MP Helicopter Service 2025: मध्यप्रदेश में हवाई यात्रा का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार का पूरा फोकस छोटे शहरों और धार्मिक व पर्यटन स्थलों तक हवाई सेवाएं पहुंचाने पर है। अभी प्रदेश में 8 एयरपोर्ट और करीब 230 हेलीपैड मौजूद हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ने वाली है। इससे राज्य के भीतर तेज, सुरक्षित और सुलभ परिवहन का नेटवर्क तैयार हो सकेगा।

तीन सेक्टरों में हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत

भोपाल में आयोजित ट्रैवल मार्ट 2025 के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में तीन अलग-अलग सेक्टरों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों, तीर्थ स्थलों और प्रमुख पर्यटन स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा

राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शनिवार को हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के प्रमुख मंदिरों, राष्ट्रीय उद्यानों और प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों को हवाई नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रादेशिक हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गई है। इससे न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

MP Helicopter Service 2025: एमपी में अब छोटे शहरों से भी कर सकेंगे हवाई यात्रा, तीन सेक्टरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

पहले सेक्टर में यह शहर शामिल

मुख्यमंत्री के अनुसार सेक्टर-1 की सेवा मेसर्स ट्रेंस भारत एविएशन द्वारा संचालित की जाएगी। इस सेक्टर में अलीराजपुर, भोपाल, बुरहानपुर, बड़वानी, इंदौर, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुवंतिया, खंडवा, खरगोन, रतलाम, झाबुआ, नलखेड़ा, जबलपुर और उज्जैन जैसे शहरों को हवाई सुविधा से जोड़ा जा रहा है। इससे मालवा और निमाड़ क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन स्थलों की पहुंच आसान होगी।

दूसरे सेक्टर में मध्य और उत्तर क्षेत्र के जिले

सेक्टर-2 में भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो (श्योपुर), ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, टीकमगढ़ और जबलपुर को जोड़ा गया है। इन स्थलों में धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जगहें शामिल हैं।

MP Helicopter Service 2025: एमपी में अब छोटे शहरों से भी कर सकेंगे हवाई यात्रा, तीन सेक्टरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

तीसरे सेक्टर की हवाई सेवा इसे मिली

सेक्टर-3 की जिम्मेदारी मेसर्स जेट सर्वे एविएशन को दी गई है। इस सेक्टर के तहत चित्रकूट, जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, सरसी, परसुली, मैहर, सतना, पन्ना, खजुराहो, कटनी, रीवा, सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, सीधी, मंडला, पेंच, डिंडौरी, भोपाल और इंदौर के बीच हेलीकॉप्टर और विमान सेवाएं चलाई जाएंगी। इससे विशेष रूप से बुंदेलखंड और महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

50 से अधिक स्थानों पर उड़ानें संभव

तीनों सेक्टरों में सेवाएं शुरू होने के बाद राज्य में करीब 50 शहरों और पर्यटन स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही सभी आठ एयरपोर्ट्स पर भी नियमित विमान सेवाएं उपलब्ध होंगी। सरकार का मानना है कि यह योजना प्रदेश के विकास, पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को नई दिशा देगी।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment