Loksabha Elections Results 2024 : बीजेपी और एनडीए को तगड़ा झटका, इंडिया गठबंधन में भारी उत्साह

By
On:

 

Loksabha Elections Results 2024: आज सुबह से शुरू हुई लोकसभा चुनावों की मतगणना में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। वहीं इंडिया गठबंधन में भारी उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक के रुझानों में बीजेपी और एनडीए की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

इस बार बीजेपी 400 पर के नारे और संकल्प के साथ चुनावी समर में उतरी थी। आज सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो शुरुआत से ही बीजेपी इस आंकड़े से काफी दूर नजर आई। बीजेपी अकेले तो दूर पूरा एनडीए गठबंधन भी मिलकर 400 पर तो दूर 300 के आसपास ही दिख रही है।

दोपहर 1 बजे तक की स्थिति में कुल 543 सीटों के रुझानों में एनडीए 291 पर और इंडिया गठबंधन 234 पर आगे चल रहा था। अन्य 18 सीटों पर आगे थे। इनमें भी बीजेपी जहां लगभग 240 सीटों पर आगे चल रही है वहीं 95 कांग्रेस सीटों पर आगे चल रही हैं। इन शुरुआती रुझानों के बाद कांग्रेस ने अन्य कुछ पार्टियों से चर्चा करने की बात कही है।

पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन 353 और बीजेपी ने अकेले 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस ने 52 और कांग्रेस गठबंधन ने 92 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी और एनडीए गठबंधन को इस बार उत्तरप्रदेश से तगड़ा झटका लग रहा है।

एमपी में बीजेपी सभी सीटों पर आगे

देश के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में बीजेपी सभी सीटों पर आगे चल रही हैं। चर्चित सीटों छिंदवाड़ा और राजगढ़ में भी कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह भी पीछे चल रहे हैं। उधर अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी लगातार पीछे चल रही हैं। वहीं राहुल गांधी अपनी दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment